पंजाब गवर्नमैंट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन ने किया बसों का चक्का जाम

punjabkesari.in Friday, Mar 23, 2018 - 12:11 PM (IST)

मोगा (पवन ग्रोवर): एक्शन कमेटी के आह्वान पर पंजाब रोडवेज/पनबस के समूह कर्मचारियों ने बस स्टैंड मोगा में अपनी लंबित मांगों को मनवाने को लेकर दोपहर 12 से 2 बजे तक मुकम्मल बसों का चक्का जाम कर पंजाब सरकार व अफसरशाही के खिलाफ जमकर रोष धरना देकर नारेबाजी की। आज के रोष प्रदर्शन में ट्रांसपोर्ट कर्मी, पैंशनर, बिजली बोर्ड, फोर्थ क्लास, ड्राइवर यूनियन, मनरेगा यूनियन, आंगनबाड़ी वर्कर्स ने शिरकत की।

रोष प्रदर्शन दौरान एक्शन कमेटी के सदस्य कामरेड जगदीश चाहल व रशपाल मौजगढ़ ने कहा कि पंजाब की सरकार व उच्चाधिकारियों ने 21 फरवरी की सफल हड़ताल से भी कोई सबक नहीं सीखा। डायरैक्टर स्टेट ट्रांसपोर्ट द्वारा 20 मार्च को की गई बैठक भी एक्शन कमेटी की मांगों का कोई हल नहीं निकाल सकी जिससे 2 घंटे की हड़ताल करने के लिए एक्शन कमेटी को मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों की ओर जल्द ध्यान न दिया तो 3, 4 व 5 अप्रैल को डायरैक्टर दफ्तर पर लगातार धरना देकर अगले एक्शन की घोषणा की जाएगी। 

Punjab Kesari