मंडियों में लगे गेहूं के अंबार, किसान परेशान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 24, 2018 - 03:31 PM (IST)

मोगा (संदीप): राज्यभर में गेहूं की फसल की कटाई लगभग पूरी हो चुकी है। किसानों द्वारा अपनी-अपनी फसल जिले की विभिन्न मंडियों में बेचने के लिए ले जाई जा चुकी है, जिस कारण मंडियों में इस समय गेहूं के ढेरों के ढेर लगे हुए हैं, लेकिन मंडियों में गेहूं की लिफ्टिंग सुचारू ढंग से नहीं हो पा रही है।

इस कारण जिले के विभिन्न ब्लाकों के गांवों के किसानों को मंडियों में रुलना पड़ रहा है तथा वे मंडी में पड़ी अपनी फसल की देखभाल करने के लिए परेशानी झेल रहे हैं। इंसाफ फाऊंडेशन के कार्यकर्ताओं ने ‘पंजाब केसरी’ से विशेष बातचीत दौरान इस समस्या संबंधी राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को विशेष तौर पर पत्र लिखकर इस समस्या के जल्द से जल्द हल करवाने की बात कही।

Anjna