मैडीशनल प्लांट्स योजना के तहत 500 घरों में लगाएंगे हर्बल प्लांट्स : सरबजीत

punjabkesari.in Tuesday, May 15, 2018 - 11:02 AM (IST)

मोगा (गोपी): मोगा केंद्र सरकार की मैडीशनल प्लांट्स योजना के तहत घरों में होम हर्बल गार्डन बनाने की योजना के तहत गोपाल गौशाला में वन मंडल अफसर बठिंडा के दिशा-निर्देशों पर ब्लाक अफसर सरबजीत शर्मा के नेतृत्व में लोगों के फार्म भरे गए।

एन.जी.ओ. एस.के. बांसल ने बताया कि आज दूषित हो रहे पर्यावरण को बचाने के लिए बेशक पेड़-पौधे लगाए जा रहे हैं, लेकिन जब तक हर घर में हर्बल पौधों की गुणवत्ता नहीं बढ़ती, तब तक हम पर्यावरण को दूषित होने से नहीं बचा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मैडीशनल प्लांट्स योजना के तहत मोगा शहर के 500 घरों में इस योजना का लाभ दिया जाएगा, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक घर में 20-20 गमलों में हर्बल प्लांट्स जिसमें नीम, आंवला, तुलसी व अन्य औषधियों वाले पौधे लगाकर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर्बल पौधों को बढ़ावा देने के लिए इस योजना को पूरे भारत में लागू किया गया है। जिन लोगों के विभाग द्वारा फार्म भरे गए हैं, उन्हें एक महीने के भीतर हर्बल पौधे दिए जाएंगे।
 

Anjna