जब नलबंदी करवाने गई महिला के पेट में निकला बच्चा

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 01:27 PM (IST)

मोगा (संदीप शर्मा): सिविल अस्पताल में नलबंदी करवाने पहुंची महिला का जैसे ही डाक्टर ने आप्रेशन करना शुरू किया तो वह हैरान रह गया। डाक्टर ने महिला को बताया कि वह गर्भवती है। नलबंदी से पूर्व महिला का अल्ट्रासाऊंड किया गया था, जिसमें गर्भवती होने की बात सामने नहीं आई थी। इस घटना से सरकारी अस्पताल से करवाई नार्मल स्कैन रिपोर्ट पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस घटना ने कहीं न कहीं अस्पताल प्रबंधन और हर विभाग के अधिकारी की जिम्मेदारी के प्रति निष्ठा भी जगजाहिर कर दी है।

पत्नी के गर्भवती होने पर हो गए हैरान
खोसा पांडो निवासी जगजीत सिंह ने बताया कि उसके 3 बच्चे होने के कारण उन्होंने अपनी पत्नी रमनप्रीत की नलबंदी करवाने का फैसला लिया था। उसकी पत्नी आशा वर्कर के साथ सिविल अस्पताल गई तथा डाक्टर के निर्देशानुसार स्कैन व टैस्ट भी करवाए, जिसके बाद सर्जन डा. इन्द्रजीत सिंह ने स्कैन रिपोर्ट नार्मल देखते हुए आप्रेशन के लिए 18 मई को आने बारे कहा। इसके बाद आप्रेशन थिएटर में उसकी पत्नी के गर्भवती होने का पता चला, जिसके बाद सर्जन के कहने पर प्राइवेट स्कैन करवाई गई। उसमें भी उसकी पत्नी रमनप्रीत के गर्भवती होने का खुलासा हुआ।

Anjna