NRI बहन ने सगे भाई पर लगाया लाखों रुपए हड़पने का आरोप

punjabkesari.in Friday, May 25, 2018 - 03:04 PM (IST)

मोगा (आजाद): बठिंडा जिले के गांव भुच्चो खुर्द निवासी एन.आर.आई. गुरप्रीत कौर ने अपने सगे भाई कर्मजीत सिंह पर माल विभाग के अधिकारियों से कथित मिलीभगत कर उसके हिस्से आते लाखों रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। एन.आर.आई. पुलिस द्वारा जांच के बाद सगे भाई पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मोगा के तहसीलदार के खिलाफ सरकारी निर्देशों के अनुसार विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।

क्या हुई पुलिस कार्रवाई
आई.जी. (एन.आर.आई.) के निर्देश पर उन्होंने इसकी जांच एन.आर.आई. थाना प्रभारी बङ्क्षठडा को करने का आदेश दिया। जांच के बाद शिकायतकत्र्ता के आरोप सही पाए जाने पर थाना एन.आर.आई. मोगा में गुरप्रीत कौर के बयानों पर उसके सगे भाई कर्मजीत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया, जबकि उक्त मामले में ए.आई.जी. एन.आर.आई. लुधियाना को जांच रिपोर्ट भेजी गई। रिपोर्ट में उन्होंने कहा कि उक्त मामले में तहसीलदार के खिलाफ डिप्टी कमिश्नर मोगा द्वारा सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जाए। उक्त मामले की अग्रिम जांच थाना एन.आर.आई. मोगा के प्रभारी इंस्पैक्टर सतनाम सिंह द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि कथित आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है।

क्या है सारा मामला
आई.जी. (एन.आर.आई.) पंजाब को 30 जून, 2017 को दिए शिकायत पत्र में गुरप्रीत कौर पुत्री महेन्द्र सिंह निवासी भुच्चो खुर्द (बङ्क्षठडा) हाल आबाद नार्वे ने कहा कि उसके पिता की 8 कनाल 12 मरले जमीन बुघीपुरा चौक मोगा में स्थित थी, जिसे उन्होंने 20 हजार रुपए महीना ठेके पर टै्रक्टर मंडी लगाने वालों को दे रखा था। मेरे पिता की मौत के बाद उक्त जमीन मेरी मां सुखवीर कौर, भाई सुखप्रीत सिंह, भाई कर्मजीत सिंह तथा मेरे नाम माल विभाग के रिकार्ड में दर्ज हो गई थी।

जब अमृतसर बाईपास नैशनल हाइवे-71 निकली, तो हमारी उक्त जमीन का कुछ हिस्सा उसमें आ गया था, जिस पर सरकार ने हमें उक्त जमीन का 44 लाख 64 हजार 750 रुपए का मुआवजा देने को कहा। उसका चैक मेरे नाम बना था, लेकिन मेरे भाई कर्मजीत सिंह ने माल विभाग के अधिकारियों से कथित मिलीभगत करके उक्त चैक अपने नाम करवा लिया और सारे पैसे खुद हड़प कर गया तथा मुझे मेरे हिस्से का कोई पैसा नहीं दिया गया। इस तरह मेरे सगे भाई ने मेरे साथ धोखाधड़ी की।
 

Anjna