पुलिस ने डेरा समर्थक को भारी सुरक्षा प्रबंधों के बीच किया अदालत में पेश

punjabkesari.in Tuesday, Jun 12, 2018 - 03:25 PM (IST)

मोगा (संदीप): पुलिस द्वारा गिरफ्त में लिए डेरा समर्थक को भारी सुरक्षा प्रबंधों में स्थानीय ज्यूडीशियल काम्प्लैक्स के चीफ ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट विक्रमजीत सिंह की अदालत में पेश किया गया, जिसको अदालत ने 5 दिन तक पुलिस रिमांड दिया है।

अदालती काम्पलैक्स को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार वर्ष 2011 में सरकारी सम्पत्ति को नुक्सान पहुंचाने के मामले में डेरा समर्थक व कमेटी के मैंबर महिन्द्रपाल बिट्टू को अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया, लेकिन इसकी पुष्टि पुलिस अधिकारियों एस.पी. वजीर सिंह, डी.एस.पी. सिटी केसर सिंह व डी.एस.पी. (डी.) सर्बजीत सिंह ने नहीं की।

इसी तरह के हालात स्थानीय सिविल अस्पताल में भी व्यक्ति के मैडीकल करवाने की कार्रवाई के दौरान बने थे। उक्त मामले में डेरे की 45 सदस्यीय कमेटी के मैंबर महेन्द्र पाल उर्फ बिट्टू पर भी डेरा प्रेमियों को उकसाने के कथित आरोप लगे थे, जिस कारण पुलिस द्वारा उसको गिरफ्त में लिया गया। डेरा प्रेमी न भड़कें तथा हालात काबू में रहें, इसलिए पुलिस की ओर से यह मामला पूरी तरह से गुप्त रखा गया।

Anjna