मोगा पुलिस को मिली कामयाबी, 3 भगौड़े काबू

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 07:47 PM (IST)

मोगा (आजाद) : मोगा पुलिस द्वारा अलग-अलग मामलों में शामिल 3 भगौड़ों को काबू किया है। इस संबंधी जानकारी देते थाना अजीतवाल के प्रभारी गुरमेल सिंह ने बताया कि काबू किए गए भगौड़े आरोपी मनप्रीत सिंह जग्गा उर्फ गुर निवासी गांव चूहड़चक्क से 60 बोतलें शराब की बरामद होने उपरांत थाना अजीतवाल में 19 फरवरी 2022 को एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले में कथित आरोपी द्वारा माननीय अदालत में पेश न होने के कारण उसको भगौड़ा घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी ने गुप्त सूत्रों के आधार पर उसको काबू किया तथा माननीय अदालत में पेश करने उपरांत अदालत ने उसको ज्यूडीशियल हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

इसी तरह थाना बधनीकलां द्वारा धोखाधड़ी के मामले में शामिल भगौड़े आरोपी त्रिलोचन सिंह निवासी गांव बुट्टर कलां को काबू किया गया है। भगौड़े आरोपी के खिलाफ 2009 में बधनीकलां पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले में कथित आरोपी माननीय अदालत में पेश नहीं हो रहा था, जिसको भगौड़ा घोषित किया गया था। सहायक थानेदार जगदेव सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर उसको दबोचा, जिसको पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया जाएग। अदालत ने उसको जुडीशियल हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

इसी तरह थाना बघापुराना के हवलदार हरजीत सिंह ने बताया कि काबू किए गए भगौड़े आरोपी कर्मजीत सिंह उर्फ कर्मा निवासी गांव आलमवाला के खिलाफ थाना बाघापुराना द्वारा 15 जून 2020 को लड़ाई-झगड़े का मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले में कर्मजीत सिंह उर्फ कर्मा को भगौड़ा घोषित किया गया था, जिसको गुप्त सूचना के आधार पर काबू किया। कथित आरोपी को पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसको जुडीशियल हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

Content Writer

Subhash Kapoor