मोगा का राजेन्द्र वैक्सीन की खोज के लिए खुद को कोरोना करवाने के लिए हुआ तैयार

punjabkesari.in Saturday, Mar 21, 2020 - 09:33 AM (IST)

मोगा(गोपी): एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस के कारण खौफ की जिंदगी जी रही है, वहीं अभी तक इस वायरस का कोई इलाज न सामने आने के चलते विश्व भर के सारे देश चिंतित हैं। इस  स्थिति से निपटने के लिए पंजाब के मोगा जिले के गांव तारेवाला के नौजवान राजेन्द्र सिंह खोसा ने पहलकदमी करते अपना शरीर कोरोना वायरस के वैक्सीन की खोज के लिए वैज्ञानियों के आगे पेश करने की घोषणा की है।

राजेन्द्र सिंह ने बताया कि काफी विचार-विमर्श करने के बाद ही उसने यह फैसला लिया है। उसके शरीर पर कोरोना के वैक्सीन की खोज हो तो इससे ज्यादा खुशकिस्मती क्या हो सकती है? उसने कहा कि यह फैसला पूरे परिवार की सहमति से लिया गया है। अगर उसके शरीर में कोरोना वायरस डालकर इसको ठीक करने के लिए डाक्टर या साइंटिस्ट तजुर्बा करें तो भी उसे कोई ऐतराज नहीं है।

swetha