रंजिश के कारण हुए झगड़े में मां-बेटा घायल, 5 नामजद

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2024 - 06:12 PM (IST)

मोगा (आजाद): थाना अजीतवाल के अधीन पड़ते गांव कोकरी फूला सिंह में रंजिश के कारण हथियारबंद व्यक्तियों द्वारा स्वर्णजीत कौर तथा उसके बेटे सुखप्रीत सिंह को मारपीट करके बुरी तरह से घायल किए जाने का पता लगा है, जिनको सिविल अस्पताल मोगा दाखिल करवाया गया। डाक्टरों ने सुखप्रीत सिंह की नाजुक हालत को देखते उसको मेडिकल कॉलेज फरीदकोट रैफर कर दिया।

इस संबंधी में कथित आरोपियों हरपिन्द्र सिंह उर्फ जुगनू, गगन सिंह, अजय सिंह, प्रदीप सिंह तथा सन्नी सिंह सारे निवासी गांव कोकरी फूला सिंह के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत थाना अजीतवाल में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच सहायक थानेदार संदीप कुमार द्वारा की जा रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वर्णजीत कौर ने कहा कि वह अपने बेटे सुखप्रीत सिंह (15) के साथ अपनी जेठानी चरनजीत कौर के घर बैठी था, जहां कथित हमलावरों ने उसकी जेठानी के घर में दाखिल होकर उसके घर की तोड़-फोड़ की। एल.सी.डी. तोड़ दी तथा उसके जेठ तरसेम सिंह का मोटरसाइकिल भी तोड़ दिया। जब वह उनको रोकने का प्रयत्न किया, तो उन्होंने उसे तथा उसके बेटे की मारपीट करके चोटें मारी। उसने कहा कि कुछ दिन पहले उसकी जेठानी के लड़के सभ्भा सिंह निवासी कोकरी फूला सिंह का कथित आरोपियों के साथ झगड़ा हो गया था, जिस कारण वह रंजिश रखते आ रहे थे तथा इसी कारण उन्होंने हमला करके हमें घायल करने के अलावा तोड़-फोड़ भी की। जांच अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि कथित आरोपियों को काबू करने के लिए छापामारी की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News