नगर निगम के घोटाले को लेकर सरकार को लिख पत्र, जांच की मांग

punjabkesari.in Sunday, Jul 17, 2022 - 10:47 AM (IST)

मोगा (गोपी राऊके): नगर निगम के ठेकेदारों द्वारा शहर में लगाए गए पौधों तथा मेयर की प्रतिनिधिता वाले वार्ड में करवाए गए विकास कार्यों में घोटाले सामने आने के बाद चाहे ठेकेदारों को क्रमवार 13.75 व 14.70 लाख की रिकवरी डालकर विभाग की जांच टीम ने खुद को फारिग कर लिया है परन्तु मोगावासी जसवंत सिंह ने स्थानीय सरकारों के मंत्री, प्रमुख सचिव व डायरैक्टर समेत अन्य उच्चाधिकारियों को शिकायत पत्र भेजकर मामले की जांच की मांग की है।

पत्र में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि 2 मामले पंजाब केसरी द्वारा सामने लाए गए थे जिस उपरांत 2 सोसायटियों को रिकवरी पड़ी है। उन्होंने कहा कि सिविल शाखा ब्रांच द्वारा पिछले 2 वर्षों दौरान करवाए गए विकास कार्यों के मामले की यदि जांच हो तो असलियत सामने आ सकती है। मोगा में जितने भी विकास कार्य हुए हैं, उनमें बेनियमियों की शंका है। जब विभाग जांच करेगा तो अहम दस्तावेज सबूतों समेत पेश किए जाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 

News Editor

Kalash