संभाल न होने से मार्कीट कमेटी का कीमती सामान हो रहा ‘कबाड़’

punjabkesari.in Friday, Feb 01, 2019 - 02:02 PM (IST)

बाघापुराना (चुटानी): फर्जों से बेमुख हुए मार्कीट कमेटी के अधिकारियों की कथित लापरवाही का ही नतीजा है कि कमेटी का कीमती सामान खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है। उचित संभाल से वंचित लाखों रुपए की कीमत वाले सामान की हालत ‘कबाड़’ की तरह बनी हुई है। चाहे मार्कीट कमेटी के स्टाफ के वाहनों के लिए तो शैड आदि की सुविधा है लेकिन कमेटी का सामान खुले आसमान के नीचे ही पड़ा रहता है। मार्कीट कमेटी के प्रांगण में फ्लड लाइटों के ढेर खुले आसमान के नीचे इस तरह लगे पड़े हैं जैसे यह सारी की सारी नकारा हों। इसी तरह लाइटें ठीक करने के लिए खंभों पर चढऩे वाली बड़ी सीढ़ी की हालत भी तरस योग्य बनी हुई है। 

जानकारी अनुसार गेहूं व धान के सीजन के खत्म होने उपरांत ये सारा सामान मंडियों से उतार कर इस तरह ही फैंक दिया जाता है जिसकी ओर पुन: कोई भी अधिकारी देखता नहीं। लावारिस हालत में पड़े इस सामान की बस उस समय ही याद आती है जब पुन: सीजन शुरू होता है। धान का सीजन खत्म होने उपरांत लाइटें आदि उतारकर यहां रख दी गई थीं तथा अन्य सामान भी गत नवम्बर से यहां पड़ा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News