Police के हाथ लगी बड़ी सफलता, Heroin व अन्य सामान सहित एक काबू
punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 06:31 PM (IST)
मोगा : नशों तथा अवैद शराब का कारोबार करने वालों के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत मोगा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने हेरोइन तथा भारी मात्रा में लाहन बरामद करके एक व्यक्ति को काबू किया है। इस संबंध में थाना अजीतवाल के प्रभारी जसविन्द्र सिंह ने बताया कि जब थानेदार राज सिंह पुलिस पार्टी समेत इलाके में गश्त करते हुए अजीतवाल से तखानवध रोड पुल सेम नाला के पास जा रहे थे, तो शक्क के आधार पर सर्बजीत सिंह उर्फ सरबा निवासी बधनीकलां को काबू करके उससे 20 ग्राम हैरोइन बरामद की गई।
आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद थानेदार राज सिंह ने उसको आज माननीय अदालत में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया। इसी तरह थाना धर्मकोट अधीन पड़ती पुलिस चौकी कमालके के इंचार्ज जगमोहन सिंह ने बताया कि जब सहायक थानेदार जतिन्द्र सिंह पुलिस पार्टी समेत देर शाम को गांव फिरोजवाल बाडा के पास जा रहे थे, तो उनको गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि गांव फिरोजवाल बाडा के श्मशानघाट के पास पड़ी पराली में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्लास्टिक के ड्रम में लाहन डालकर रखी हुई है।
पुलिस पार्टी ने छापामारी करके ड्रम को कब्जे में लिया, जिसमें 100 लीटर के करीब लाहन थी। इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस कथित आरोपी की तलाश कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here