जमीनी विवाद के कारण हुए झगड़े में एक जख्मी, 4 नामजद

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 05:21 PM (IST)

मोगा (आजाद) : थाना अजीतवाल अधीन पड़ते गांव कोकरी वैहनीवाल में जमीनी विवाद के कारण हथियारबंद व्यक्तियों द्वारा अमरजीत सिंह निवासी गांव कोकरी वैहनीवाल पर हमला करके उसको घायल किए जाने का पता लगा है, जिसको सिविल अस्पताल कोटईसे खां दाखिल करवाना पड़ा।

इस संबंधी सहायक थानेदार संदीप कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता अमरजीत सिंह ने कहा कि कथित आरोपियों जगतार सिंह के साथ हमारा जमीनी विवाद चल रहा है, जब दोपहर समय में अपने खेत में कृषि कर रहा था, तो कथित आरोपी जगतार सिंह, गुरपियार सिंह, मनप्रीत सिंह, हरभजन सिंह सारे निवासी गांव कोकरी वैहनीवाल तथा 2 अज्ञात हथियारबंद व्यक्ति वहां आ धमके, जिन्होंने उस पर हमला करके मारपीट की। जब मैंने शोर मचाया, तो सारे हमलावर धमकियां देते हुए वहां फरार हो गए। इस संबंध में पुलिस को सूचित किया गया है। जांच अधिकारी सहायक थानेदार संदीप कुमार ने कहा कि वह सारे मामले की जांच कर रहे हैं, गिरफ्तार बाकी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News