पी.डब्ल्यू.डी. तालमेल संघर्ष कमेटी का जिला हैडक्वार्टर पर धरना 4 तक

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 02:11 PM (IST)

मोगा(गोपी): पी.डब्ल्यू.डी. संघर्ष कमेटी मोगा की प्रदेश तालमेल कमेटी की बैठक मोगा में सम्पन्न हुई। बैठक में नेता राम सिंह, रेशम सिंह, राजिन्द्र सिंह रियाड़, दतार सिंह, सतनाम सिंह, रेशम सिंह, गुरजंट सिंह घोलिया महासचिव ने बताया कि मांगों को लेकर तालमेल कमेटी की ओर से 24 सितम्बर से 4 अक्तूबर तक जिला हैडक्वार्टर तथा डिवीजन स्तर पर जल सप्लाई सैनीटेशन विभाग मंत्री तथा सचिव के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर पुतले फूंके जाएंगे। इस दौरान कन्वीनर गुरजीत सिंह मल्ली, सत्यम प्रकाश, जोध सिंह मुदकी ने कहा कि मोगा जिले की ओर से 4 अक्तूबर को नेचर पार्क में भरपूर रैली करने उपरांत शहर में रोष मार्च निकाला जाएगा। इसके उपरांत मंत्री तथा जल सप्लाई सचिव का पुतला फूंका जाएगा।

यदि फिर भी सरकार ने विभागीय मांगें जैसे कि पंचायतीकरण बंद करना, कांटै्रक्ट तथा ठेकेदार अधीन काम करते वर्करों को पक्का करना, डी.ए. की रहती 4 किस्तें रिलीज करना, पे-कमीशन की रिपोर्ट तुरंत जारी करना आदि की तरफ ध्यान न दिया तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा। बैठक में गुरमेल सिंह रणसींह, हरजिन्द्र सिंह चुगावां, नायब सिंह, हरमंदर सिंह बावा, जुगराज सिंह, परमजीत सिंह धल्लेके, गुरजीत सिंह मल्ली, जोध सिंह, रेशम सिंह आदि नेता व वर्कर हाजिर थे।

bharti