पंजाब में भारी बारिश दौरान किसानों के हजारों एकड़ धान की फसल हुई बर्बाद

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 04:44 PM (IST)

कोट ईसे खां(संजीव, ग्रोवर, गांधी): भारतीय किसान यूनियन मान के प्रदेश महासचिव बलवंत सिंह ब्रह्मके व संतोख सिंह भुल्लर प्रैस सचिव ने एक संयुक्त बयान में कहा कि पंजाब में तीन दिन लगातार भारी बारिश दौरान विभिन्न जिलों में हजारों एकड़ किसानों के धान की फसल व नरमे की फसल बर्बाद हो गई है। 

जिससे किसानों का भारी नुकसान हुआ है। किसानों की फसल तो पहले ही भगवान के सहारे है, लेकिन कुदरत के प्रकोप के चलते किसानों की फसलों पर भारी बारिश, अंधेरी से बर्बाद होती रही। समय-समय की सरकारें मुआवजा तो देती रही, सिर्फ मलहम पट्टी ही करती रही। भारतीय किसान यूनियन मान केन्द्र सरकार व राज्य सरकार से मांग की कि किसानों को प्रति एकड़ 25 हजार रुपए मुआवजा दें, ताकि किसानों के खर्चे पूरे हो सकें।

Vaneet