मंडी में खराब हो रही धान की ढेरियां

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 01:17 PM (IST)

बधनी कलां(मनोज): पंजाब सरकार द्वारा धान की खरीद से लेकर अदायगी तक के कोई भी प्रबंध बढिय़ा न होने के कारण किसानों, मजदूरों तथा आढ़तियों को बहुत ही मुश्किल दौर से गुजरना पड़ रहा है। धान की खरीद ठीक ढंग से न होने के रोष स्वरूप किसानों, मजदूरों तथा आढ़तियों द्वारा धरने लगाए गए, टै्रफिक जाम किए गए, लेकिन किसी भी अधिकारी के कान पर जूं तक नहीं सरकी तथा आज तक भी धान की ढेरियां मंडी में खराब हो रही हैं।
 धान की लिङ्क्षफ्टग के बढिय़ा प्रबंध न होने के कारण धान की भरी बोरियां मंडियों में खराब हो रही हैं तथा अब किसानों को धान की अदायगी की बड़ी समस्या ने घेर लिया है क्योंकि मार्कीट कमेटी बधनी कलां के अधीन पड़ते मुख्य यार्ड तथा नजदीक के खरीद केन्द्रों में धान की अदायगी नहीं हो रही। पंजाब सरकार द्वारा धान की बिजाई में 10 दिनों की बढ़ौतरी करने के कारण धान की लगवाई लेट हो गई जिस कारण फसल पकने में ज्यादा समय लगा तथा मौसम ठंडा होने के कारण धान की नमी भी कम नहीं हो रही है, लेकिन सरकार 17 प्रतिशत पर बजिद्द होने के कारण किसानों को लंबा समय मंडी में गुजारना पड़ रहा है। धान की बिजाई लेट होने के कारण इस बार धान की पैदावार भी कम निकली है, जिससे किसानों को भारी आॢथक नुक्सान भी हुआ है। गेहंू की बिजाई लेट होने के कारण गेहंू की फसल की भी पैदावार कम निकलेगी।

Vaneet