पराली को लगी आग दूसरे दिन भी नहीं बुझी, लाखों का नुक्सान

punjabkesari.in Sunday, Oct 21, 2018 - 12:57 PM (IST)

बाघापुराना(राकेश): नजदीकी गांव फूलेवाला में बिजली पैदा करने वाले लग रहे नए प्लाट ग्रान प्लैनेट में कल पराली की गांठों को लगी भयानक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका। कल से 2 फायर ब्रिगेड ने हर कोशिश की थी लेकिन पराली जलने से बंद नहीं हुई, जबकि दूसरे दिन भी पराली से धुआं व आग की लपटें निकलनी जारी थीं।

प्लाट के मैनेजर केवल सिंह ने बताया कि 2600 टन पराली की गांठ थी तथा प्लाट चालू करने की जगह-जगह से किसानों से पराली खरीदी जा रही थी क्योंकि यहां पराली से बिजली तैयार करके आगे समाध भाई ग्रिड को दी जानी थी तथा प्लाट कुछ दिनों बाद चालू होना था। उन्होंने बताया कि आग लगने से 1700 टन पराली जलकर स्वाह हो चुकी है, जबकि बाकी पराली के निचले हिस्से को आग लगी हुई है जिससे लगातार धुआं व आग की लपटें निकलनी जारी हैं व कुछ गांठें ही पराली की बच सकीं। इस घटना से कंपनी का लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है।जब इस मामले संबंधी डी.एस.पी. रणजोध सिंह से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि जैसे ही मामला उनके ध्यान में आया वह तुरंत मौके पर पहुंच गए तथा वहां फायर ब्रिगेड मंगवाई गई, लेकिन आग पूरी तरह फैल चुकी थी। उन्होंने बताया कि यह आग ट्रैक्टर स्टार्ट करने से लगी हो सकती है।

bharti