कोरोना वायरस के टैस्ट से पहले मरीज अस्पताल से भागा, दुबई से लौटा था भारत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2020 - 02:59 PM (IST)

मोगा: कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मोगा के सिविल अस्पताल से भाग गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को दुबई से लौटे मोगा के 32 वर्षीय नौजवान में कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिए। जिसके बाद इलाज करवाने के लिए परिवार वाले उसे मोगा के सिविल अस्पताल लेकर आए और कुछ टेस्ट होने के बाद जब उसे डॉक्टरों ने आइसोलेशन वार्ड में रखने की सलाह दी।  इस बात की भनक जब युवक को लगी कि उसे कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज समझा जा रहा है तो इसी डर से वह अस्पताल से भाग गया। पुलिस नौजवान को पकडऩे के लिए कोशिशें कर रही है। 

गौरतलब है कि इससे पहले भी न्यूजीलैंड से लौटे युवक में कोरोना वायरस के लक्षण दिखे थे। सेहत विभाग ने युवक को निगरानी के लिए कलानौर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया था और सैंपल दिल्ली जांच के लिए भेजे थे। इस बीच युवक अस्पताल से भाग गया था जिसे चार घंटे बाद पकड़ कर फिर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 
 

Vaneet