भारतीय खाद्य निगम ने लगाई पैंशन अदालत

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 09:42 AM (IST)

मोगा(आजाद): भारतीय खाद्य निगम के मोगा दफ्तर में पैंशन अदालत लगाई गई, जिसमें 50 से अधिक सदस्यों ने शिरकत की। खाद्य निगम के अधिकारी विजय कुमार शारदा टी.ए.-1, जगजीत सिंह टी.ए.-1, साधू सिंह मैनेजर डिपो, एम.एल. बांसल ए.एम. क्वालिटी, यशपाल मैनी टी.ए.-1, कृष्ण कुमार बांसल ए.जी.-1 डिपो, जगदीश शर्मा ए.जी.-2 आदि ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम के उच्च कार्यालय द्वारा सभी जिला कार्यालयों को आदेश दिए गए थे। इसके तहत हर जिले के अंतर्गत सेवानिवृत्त कर्मचारियों की 1995 पैंशन संबंधी मुश्किलों को सुनने के लिए पैंशन अदालत के तहत आज बैठक बुलाई गई जिसमें मोगा सर्कल के 50 से अधिक सदस्यों ने शिरकत की।

इस अवसर पर सभी सदस्यों ने फैमिली पैंशन 1995 संबंधित सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को क्रियान्वित करने के लिए जरूरी फार्म भरकर क्षेत्रीय प्रबंधक को दिए। अधिकारियों ने कहा कि यह पैंशन पहले नाममात्र ही मिलती थी। निगम के कर्मचारियों द्वारा लंबे संघर्ष के बाद आखिर सुप्रीम कोर्ट ने पैंशन पूरे वेतन पर देने के आदेश दिए, जिसके क्रियान्वयन के लिए भी कर्मचारियों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी, मुलाजिम व पैंशनर उपस्थित थे।

swetha