बधनी कलां के लोगों ने निकाला रोष मार्च

punjabkesari.in Monday, Sep 10, 2018 - 12:01 PM (IST)

बधनी कलां(मनोज): श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी व बरगाड़ी गोलीकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करवाने के लिए चले संघर्ष की कड़ी के तौर पर आज बधनी कलां की संगत द्वारा पूरे कस्बे में रोष मार्च करते हुए आरोपियों का पुतला फूंका गया।इस संबंधी रोष मार्च बड़ा गुरुद्वारा साहिब से चलकर बाजार में से होता हुआ लोपों चौक में आरोपियों का पुतला फूंककर समाप्त किया गया। इस रोष मार्च में हाजिर संगत को संबोधित करते पूर्व सरपंच स्वर्ण सिंह तथा कुलबीर सिंह खालसा ने कहा कि जस्टिस रंजीत सिंह कमीशन की रिपोर्ट ने सच सामने ला दिया है। पंजाब की उस समय की बादल सरकार, सुखबीर सिंह बादल तथा डी.जी.पी. सुमेध सैनी के आदेश पर शांतिमय प्रदर्शन कर रही सिख संगत पर पुलिस ने बिना किसी चेतावनी के लाठीचार्ज किया तथा गोलियां चलाकर 2 नौजवानों को शहीद कर दिया। उन्होंने कहा कि यह सब सिरसा वाले बाबा को खुश करने तथा उसकी वोटें बंटोरने के लिए किया गया था।

उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी में डेरे की सीधी शमूलियत सिद्ध हो चुकी है। पंजाब सरकार को सामने आ चुके आरोपियों को बिना किसी देरी गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजाएं देनी चाहिएं। इस रोष मार्च दौरान स्टेज की कार्रवाई कामरेड लाल सिंह की ओर से निभाई गई। इस अवसर पर बलबीर सिंह भंगू दल खालसा नेता, अमनदीप सिंह सिद्धू, जीत सिंह, राजा, गुरमीत सिंह पूर्व पार्षद, बिक्कर सिंह व उत्तम सिंह सिद्धू हाजिर थे।

bhavita joshi