गांव चडि़क पत्ती जंगीर में गंदगी के ढेरों पर से गुजर रहे लोग

punjabkesari.in Saturday, May 19, 2018 - 01:57 PM (IST)

बधनी कलां (बब्बी): देश के प्रधानमंत्री द्वारा चाहे पूरे देश को गंदगी से मुक्त करने के लिए स्व४छता मुहिम चलाई गई है और राज्य सरकारें भी इस पर अमल कर रही हैं, लेकिन कई गांवों में पंचायतों का इस तरफ ध्यान ही नहीं है। कहीं तो पंचायतें सरकारी फंडों की कमी का रोना रोती हैं तो कहीं स्वयं ही लापरवाह बनी होती हैं। इसकी मिसाल गांव चडि़क पत्ती जंगीर से मिलती है, जहां गंदगी की गंभीर समस्या से गांव के लोग बेहद परेशान हैं।

 

इस संबंधी जानकारी देते हुए पूर्व पंच अमरजीत सिंह, सीरा मान, गुरुद्वारा साहिब के कैशियर मक्खन सिंह तथा केवल सिंह आदि ने बताया कि आर.ओ. प्लांट के बिल्कुल नजदीक रिहायशी आबादी में गंदगी से बहुत बुरा हाल है, जिस कारण यहां से रोजाना गुजरने वाले स्कूली बच्चों तथा आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।उन्होंने कहा कि इस गांव में सफाई के लिए या विकास कार्यों के लिए पता नहीं कोई ग्रांट आई है या नहीं, लेकिन पंचायत का इस तरफ ध्यान नहीं है। गंदगी के यह ढेर बीमारियों को निमंत्रण दे रहे हैं। लोगों ने हलका विधायक हरजोत कमल व जिला प्रशासन से अपील की कि इस गांव को गंदगी मुक्त करने के लिए विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि गांव के लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में आने से बच सकें।

swetha