एक्वायर हुई जमीन का चैक न मिलने कारण लोगों ने लगाया जाम

punjabkesari.in Saturday, Apr 28, 2018 - 10:44 AM (IST)

निहाल सिंह वाला/बिलासपुर(बावा, जगसीर): मोगा-बरनाला राष्ट्रीय मार्ग को फोरलेन करने दौरान गांव माछीके में लोगों को उजाड़ा भत्ता न मिलने व अन्य मांगों को लेकर लोगों ने राष्ट्रीय मार्ग पर जाम लगाकर 4 घंटे आवाजाही ठप्प रखी तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

 

इस अवसर पर लोग मांग कर रहे थे कि निशानदेही अनुसार नक्शा निकालकर पूरी जगह का बनता मुआवजा व उजाड़ा भत्ता दिया जाए, सड़क बनाने से पहले निकासी नाला तथा सॢवस रोड बनाई जाए। गौरतलब है कि गांव माछीके में सड़क को फोरलेन करने दौरान एक्वायर की गई जगह के बड़े स्तर पर लोगों को अभी तक चैक तथा उजाड़ा भत्ता नहीं मिला, जिस कारण सड़क बनाने का काम रुका हुआ है।

 

विभाग द्वारा पीड़ितों को चैक देने से पहले ही बुल्डोजर लेकर कब्जा करने का प्रयास किया गया, जिसका पता चलने पर लोग भारी संख्या में एकत्रित हो गए तथा उन्होंने अधिकारियों का विरोध किया व नारेबाजी की।इस दौरान लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। लोगों ने मांग की कि चैकों के भुगतान दौरान बड़े स्तर पर हेराफेरी हुई है तथा इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए व जरूरतमंदों को उनका बनता मुआवजा दिया जाए। एस.डी.एम. निहाल सिंह वाला व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। एस.डी.एम. द्वारा उनको इंसाफ देने के बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना उठा लिया।  
 

swetha