बैंक के सफाई कर्मचारी ने साथियों संग मिलकर दिया था लूट की वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2019 - 11:46 AM (IST)

मोगा:बैंक आफ इंडिया की शाखा में लूट की वारदात को सुलझाते हुए पुलिस ने बैंक के एक सफाई कर्मचारी सहित उसके 2 साथियों को काबू कर 9 लाख की नकदी तथा 14 पैकेट सोने के इलावा बैंक की डुप्लीकेट चाबियां बरामद कर ली है। इस संबंधी ज़िला पुलिस प्रमुख अमरजीत सिंह बाजवा ने बताया कि लूट की घटना के बाद पुलिस जांच दौरान बैंक के सफाई कर्मचारी मनप्रीत सिंह और उसके साथी सतनाम सिंह उर्फ छोटा, जर्नैल सिंह उर्फ जैला सभी निवासी कलेर नगर कोटकपूरा बाइपास को नामजद किया गया था। 

 उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को जब थाना सिटी मोगा के एडीशनल थाना प्रमुख पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त करते हुए जा रहे थे तो सूचना के आधार पर कोटकपूरा बाईपास के ओवरब्रिज के पास मोटरसाइकिल सवार मनप्रीत सिंह, सतनाम सिंह, जर्नैल सिंह उर्फ जैला बताया। पूछताछ दौरान मनप्रीत सिंह की निशानेदही पर उसके घर से  3लाख रुपए नकद के इलावा 14 पैकेट सोने के बरामद किए गए।  चोरी करते समय सेफ को खोलने के लिए इस्तेमाल की गई 3 डुप्लीकेट चाबियां भी बरामद की गई। इस दौरान जर्नैल सिंह उर्फ जैला के घर से 3लाख रुपए नकद और बैंक का टूटा हुआ डी.वी.आर. , जबकि सतनाम सिंह उर्फ छोटा के घर से 3लाख रुपए  बरामद किए गए। उन बताया कि तीनों कथित दोषियों को पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।  

swetha