नशीले पदार्थ बरामद, 2 महिलाओं सहित 5 गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 11:11 AM (IST)

मोगा(आजाद): नशीले पदार्थों का धंधा करने वालों को गिरफ्तार करने के लिए चलाई मुहिम के तहत स्थानीय पुलिस की ओर से 3 स्थानों से 47 ग्राम हैरोइन तथा 22 किलो चूरा-पोस्त सहित 2 महिलाओं समेत 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक व्यक्ति की गिरफ्तारी अभी बाकी है। इस संबंधी पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।सी.आई.ए. स्टाफ मोगा के प्रभारी इंस्पैक्टर त्रिलोचन सिंह ने बताया कि उन्होंने सहायक थानेदार मलकीत सिंह तथा पुलिस पार्टी सहित गांव कोकरी कलां नजदीक नाकाबंदी दौरान मोटरसाइकिल सवार 2 नौजवानों को रोककर उनकी तलाशी ली तो उनसे 25 ग्राम हैरोइन बरामद की। पुलिस पार्टी ने उक्त दोनों को हिरासत में ले लिया।

आरोपियों की पहचान जगजीत सिंह उर्फ रवि निवासी गांव भिंडरकलां व कर्म शर्मा उर्फ गोरा निवासी वार्ड नंबर 5 गली नंबर 4 बस्ती गोबिंदगढ़ मोगा के तौर पर हुई है। आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत थाना अजीतवाल में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की ओर से इस मामले की तफ्तीश दौरान हरदेव सिंह उर्फ देव निवासी न्यू परवाना नगर मोगा को भी नामजद किया गया है, जिसकी गिरफ्तारी अभी बाकी है।

इसी तरह थाना कोटईसे खां के सहायक थानेदार जसवीर सिंह ने बताया कि गांव महल नजदीक गश्त दौरान गुप्त सूचना के आधार पर राजविन्द्र कौर उर्फ रज्जू पुत्री बाज सिंह निवासी गांव दौलेवाला तथा अनूप कौर पत्नी कश्मीर सिंह निवासी गांव दौलेवाला को गिरफ्तार करके उनसे 22 ग्राम हैरोइन व 26 हजार रुपए की नकदी बरामद करके उनके खिलाफ थाना कोटईसे खां में मामला दर्ज कर लिया है।

वहीं एक और मामले में थाना समालसर के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमीत सिंह ने बताया कि उन्होंने पुलिस पार्टी समेत पुल नहर समालसर नजदीक गश्त दौरान अमरीक सिंह उर्फ पप्पा निवासी गांव रोडे को बाइक समेत गिरफ्तार करके उनसे 22 किलो चूरा-पोस्त बरामद करके उसके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत थाना समालसर में मामला दर्ज कर लिया है।

swetha