डिग्री होल्डर बताकर लोगों का इलाज करने वाला झोलाछाप डाक्टर काबू

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 10:32 AM (IST)

मोगा(आजाद): भोले-भाले लोगों को डिग्री होल्डर बताकर उनका इलाज करने वाले एक झोलाछाप डाक्टर को काबू कर उससे भारी मात्रा में दवाइयां तथा डाक्टरी का अन्य सामान बरामद किया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए सी.आई.ए मोगा के प्रभारी इंस्पैक्टर त्रिलोचन सिंह ने बताया कि जब सहायक थानेदार परमजीत सिंह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त कर रहे थे तो उन्हें गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि शमशेर सिंह उर्फ शेरा निवासी महद्दीपुर(खेमकरण) हाल आबाद गांव दौलेवाला जिसने कस्बा कोटईसे खां में अपनी दुकान खोल रखी है, वह मोगा इलाके के गांव मैहना, बुग्गीपुरा, डाला तथा अन्य गांवो में घूमकर गांव के भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फसाकर उनका इलाज कर उनके साथ धोखाधड़ी कर रहा है। जबकि उसके पास न तो डाक्टरी का और न ही दवाइयां बिक्री करने का कोई लाइसैंस है। यदि छापामारी की जाए तो वह काबू आ सकता है।

उन्होंने गांव डाला में जाकर उक्त झोलाछाप डाक्टर शमशेर सिंह उर्फ शेरा को जा घेरा और उसे डाक्टरी के लाइसैंस के अलावा दवाइयां बिक्री करने का लाइसैंस दिखाने को कहा तो वह कोई भी सरकारी दस्तावेज न दिखा सका। उसे पुलिस पार्टी ने अपनी हिरासत में ले लिया और उसके पास से भारी मात्रा में गोलियों के अलावा 10 सिरिंजे, 10 नीडल, 5 पट्टियां, रूई, छोटी कैंची, स्टैथोस्कोप, बी.पी. तथा शूगर चैक करने वाली मशीन बरामद की गई। कथित आरोपी के खिलाफ थाना मैहना में धोखाधड़ी व 15 इंडियन मैडीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को आज पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया गया, जिसे अदालत ने ज्यूडीशियल हिरासत में भेजने का आदेश दिया


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News