नैशनल हाईवे से छीनी गई 4 गाडिय़ों सहित 5 को पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 11:28 AM (IST)

मोगा(आजाद): मोगा पुलिस ने नैशनल हाईवे जी.टी. रोड से पिस्तौल के बल पर गाडिय़ां छीनने वाले गिरोह को बेनकाब करके उनसे छीनी गई 4 गाडिय़ां के अलावा तीन 32 बोर के देसी पिस्तौल तथा कारतूस बरामद किए। गिरोह के 5 सदस्यों खिलाफ विभिन्न थानों में मामले दर्ज किए गए हैं। आज प्रैस कांफ्रैंस दौरान जानकारी देते जिला पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि पिछले काफी समय से जी.टी. रोड नैशनल हाईवे पर पिस्तौल के बल पर कीमती गाडिय़ां छीनने वाला गिरोह सरगर्म था।

मामले को गंभीरता से लेते एस.पी. आई. वजीर सिंह खैहरा, हरिन्द्र सिंह डोड डी.एस.पी. (आई) की अगुवाई में सी.आई.ए. स्टाफ मोगा के इंचार्ज इंस्पैक्टर किक्कर सिंह, थाना मैहना के मुख्य अफसर दिलबाग सिंह, थाना सिटी मोगा के प्रभारी गुरप्रीत सिंह पर आधारित एक विशेष टीम गठित की गई ताकि गाडियां छीनने वाले गिरोह को काबू करके उनसे छीनी हुई गाडिय़ां बरामद की जा सकें। पुलिस को सूचना मिली कि हरमंदर सिंह उर्फ मंदिर निवासी गांव मस्तेवाला जो हैरोइन के केस में कपूरथला जेल में बंद है, गुरशरनप्रीत सिंह उर्फ शन्नू निवासी गांव मंदर, भूपिन्द्र सिंह उर्फ भिंदू निवासी गांव मंदिर, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी गांव दौलेवाला, सरवन सिंह उर्फ सम्मा निवासी गांव मस्तेवाला ने नैशनल हाईवे से गाडियां छीनने के लिए अपना गिरोह बनाया हुआ है तथा जिनके पास अवैध असला भी है, जो गाडियां छीनकर उनकी जाली नंबर प्लेटें तैयार करके गाडिय़ों को आगे बेच देते हैं।

इस पर कपूरथला जेल में बंद हरमंदर सिंह उर्फ मंदर को प्रोडक्शन वारंट के आधार पर लाया गया तथा उससे की गई पूछताछ के बाद गिरोह के दूसरे सदस्यों रणजोध सिंह उर्फ जोती, गुरशरन सिंह उर्फ शन्नू, अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श सारे निवासी गांव मंदर, स्वर्ण सिंह उर्फ सम्मा निवासी गांव मस्तेवाला, मुकेश कुमार निवासी गांव नसीरपुर जानियां को गिरफ्तार किया गया, जबकि गिरोह के 2 सदस्य गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी गांव दौलेवाला, भूपिन्द्र सिंह उर्फ ङ्क्षभदू निवासी गांव मंदर पुलिस के काबू में नहीं आ सके। 

जिला पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि पूछताछ दौरान गिरोह के सदस्यों ने कहा कि वे छीनी गई गाडिय़ों में सवार होकर वारदात को अंजाम देते थे। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रणजोध सिंह उर्फ जोती, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श तीनों को पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उक्त तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया, जबकि गुरचरन सिंह उर्फ शन्नू तथा स्वर्ण सिंह उर्फ सम्मा पुलिस हिरासत में हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने कहा कि गिरोह के गिरफ्तार किए गए सदस्यों से 4 गाडिय़ों के अलावा तीन देसी 32 बोर पिस्तौल, 11 कारतूस 32 बोर बरामद किए गए, जो वे यू.पी. से खरीद कर लाए थे। उन्होंने बताया कि अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श छीनी हुई गाडिय़ों की जाली नंबर प्लेटें बनवाने का काम करता था, जबकि मुकेश कुमार उक्त गाडिय़ों की जाली नंबर प्लेटें तैयार करके देता था। उक्त गिरोह का एक सदस्य गुरचरन सिंह उर्फ छन्नू जो आस्ट्रेलिया में ड्राइविंग करता है, 2 बार भारत आया तथा गिरोह के सदस्यों के साथ गाडिय़ां छीनीं। उन्होंने कहा कि गिरोह से एक्स.यू.वी. छीनी हुई गाड़ी बरामद होनी बाकी है।

मोगा पुलिस ने चोरी के 33 मोटरसाइकिल किए बरामद
जिला पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि थाना सिटी मोगा के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरप्रीत सिंह ने पुलिस पार्टी सहित हरजिन्द्र सिंह उर्फ हन्नी निवासी गांव बिलासपुर तथा धर्मेन्द्र सिंह उर्फ प्रभु निवासी गांव सिंघपुरा मुनन को काबू करके उनसे विभिन्न स्थानों से चोरी किए गए 22 मोटरसाइकिल बरामद किए, जबकि सी.आई.ए. स्टाफ मोगा पुलिस द्वारा इस मुहिम के तहत 27 अक्तूबर को बूटा सिंह निवासी गांव लौहारा, हरजीवन सिंह उर्फ जीवा निवासी गांव फतेहगढ़ कोरोटाना को काबू करके उनसे 5 चोरी के मोटरसाइकिल बरामद किए गए। इसी तरह 3 नवम्बर को करनवीर सिंह उर्फ करन निवासी बुक्कनवाला रोड मोगा को गिरफ्तार करके उससे चोरी के 3 मोटरसाइकिल बरामद किए तथा 10 अक्तूबर को मनप्रीत सिंह उर्फ मनी निवासी बुक्कनवाला रोड मोगा को गिरफ्तार करके उससे 3 चोरी के मोटरसाइकिल बरामद किए। इसी तरह उक्त मुहिम के तहत मोगा पुलिस ने चोरी के 33 मोटरसाइकिल बरामद किए।

कैसे देते थे वारदात को अंजाम
जिला पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि उक्त गिरोह के सदस्य रात के समय सरगर्म होते तथा छीनी हुई गाड़ी के साथ नैशनल हाईवे पर जा रही कीमती गाड़ी के पीछे टक्कर मारते थे। जब गाड़ी वाला अपनी गाड़ी रोककर उनसे तकरार करता तो गिरोह के सदस्य पिस्तौल के बल पर उसकी गाड़ी छीनकर फरार हो जाते थे तथा बाद में गाड़ी की नंबर प्लेटें जाली तैयार करके उस गाड़ी को बेचने का प्रयत्न करते थे। उन्होंने देर रात नैशनल हाईवे पर सफर करने वाले गाड़ी चालकों से अपील की कि वे रात के समय ऐसी घटना होने पर अपनी गाड़ी न रोकें  तथा गाड़ी का नंबर नोट करने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दें।

swetha