मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 4 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Sep 28, 2019 - 10:36 AM (IST)

निहाल सिंह वाला/बिलासपुर(बावा, जगसीर): थाना निहाल सिंह वाला की पुलिस पार्टी को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब डी.एस.पी. मनजीत सिंह तथा थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जसवंत सिंह की अगुवाई में पुलिस पार्टी की ओर से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक गिरोह के 4 मैंबरों को 7 मोटरसाइकिलों समेत काबू किया गया।

इस संबंधी थाना प्रमुख इंस्पैक्टर जसवंत सिंह ने बताया कि सी.आई.डी. विभाग निहाल सिंह वाला के सहयोग से पुलिस को सूचना मिली कि विभिन्न जिलों से मोटरसाइकिल चोरी कर आगे बेचने वाला मोटरसाइकिल चोर गिरोह आज टूडे मिल्क चौक निहाल सिंह वाला के नजदीक पत्तो हीरा सिंह व रणसींह कलां को जाती सड़क समीप एक सुनसान जगह पर चोरी के 3 मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। उनके द्वारा सहायक थानेदार करनैल सिंह की अगुवाई में पुलिस पार्टी की ड्यूटी लगाई गई। पुलिस पार्टी ने मौके पर रेड करके गिरोह के 4 आरोपियों को 3 मोटरसाइकिलों समेत काबू कर लिया।

इन गिरफ्तार किए गए नौजवानों की पहचान अमर सिंह उर्फ बब्बू पुत्र गुरदेव सिंह निवासी गांव पत्तो हीरा सिंह, गोबिंद सिंह पुत्र बचित्तर सिंह निवासी गांव पत्तो हीरा सिंह, जगमोहन सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह निवासी लीला मेघ सिंह (जगराओं) व गुरप्रीत सिंह पुत्र चनन सिंह निवासी लीला मेघ सिंह के तौर पर हुई है। जबकि इनके एक नौजवान साथी अमरजीत सिंह उर्फ जीतू पुत्र अर्जन निवासी गांव पत्तो हीरा सिंह की गिरफ्तारी बाकी है। इन चोर गिरोह के मैंबरों से पूछताछ दौरान 4 और मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं तथा अब तक कुल 7 मोटरसाइकिल चोरी के बरामद हो चुके हैं।

चारों आरोपी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर

उक्त चोर गिरोह के 5 मैंबरों के खिलाफ थाना निहाल सिंह वाला में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किए गए 4 नौजवानों को माननीय अतिरिक्त सैशन जज निहाल सिंह वाला मैडम अमनदीप कौर की अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने और पूछताछ के लिए अरोपियों का 3 दिन का पुलिस रिमांड दिया है। इस दौरान इंस्पैक्टर जसवंत सिंह ने बताया कि पुलिस रिमांड दौरान इनसे और भी चोरी की घटनाओं का पता लगने की उम्मीद है।

पुलिस ने कैसे ढूंढा गिरोह का सुराग

जिक्रयोग्य है कि निहाल सिंह वाला में पिछले लंबे समय से मोटरसाइकिल सवार चोर गिरोह ने पुलिस को परेशान किया हुआ था, जोकि बड़े स्तर पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका था। इस गिरोह के एक मैंबर की सी.सी.टी.वी. कैमरे में आई तस्वीर द्वारा खुफिया विभाग ने उसका सुराग ढूंढ लिया तथा उस द्वारा छोड़ी गई कुछ निशानियों के आधार पर उसको थाने तक पहुंचाने में पुलिस की सहायता की। इस मौके पर सहायक थानेदार करनैल सिंह, सहायक थानेदार चमकौर सिंह, मुख्य मुंशी बलराज सिंह, संदीप सिंह, जसप्रीत सिंह जस्सी, राजिन्द्र सिंह आदि पुलिस कर्मचारी हाजिर थे।

swetha