नाकाबंदी करके की वाहनों की चैकिंग

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 10:15 AM (IST)

बाघापुराना(अजय): जिला अमृतसर में राजासांसी के पास निरंकारी भवन पर हुए हमले के बाद कस्बे में पुलिस भी अलर्ट हो गई है। जिला पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह की हिदायतों अनुसार डी.एस.पी. रणजोध सिंह व थाना प्रभारी जसवंत सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी द्वारा कस्बे में सख्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं तथा जगह-जगह पर नाकाबंदी कर आते-जाते वाहनों की चैकिंग की जा रही है। इसके तहत आज 
भी वाहनों की चैकिंग की गई।

डी.एस.पी. रणजोध सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा बस स्टैंड, मेन सड़कों, गली-मोहल्लों, बस्तियों में गश्त तेज कर दी गई है, ताकि कोई भी गलत तत्व कस्बे में दाखिल न हो सके। उन्होंने कहा कि किसी को अमन-शांति भंग नहीं करने दी जाएगी तथा गलत तत्वों पर तीखी नजर रखी गई है, ताकि कोई अनहोनी न हो सके। डी.एस.पी. ने कहा कि यदि किसी को कोई संदिग्ध व्यक्ति या कोई लावारिस पड़ी चीज नजर आती है तो उसको हाथ न लगाएं, बल्कि उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस मौके पर सहायक सब इंस्पैक्टर जसवंत सिंह, हवलदार जगदेव सिंह, सुखचैन सिंह, मोहम्मद खान, गुरदीप सिंह, संदीप कुमार, लेडी कांस्टेबल अमरजीत कौर व अमनदीप कौर शामिल थे।

swetha