बाजारों में अवैध कब्जे करने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 12:18 PM (IST)

बाघापुराना (राकेश): शहर के बाजारों में से मुकम्मल तौर पर अवैध कब्जे हटाने तथा मेन चौक व बस स्टैंड के बाहर बसें खड़ी होने से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से शिकंजा कस दिया है, जिससे सड़कें रोककर बैठे रेहड़ी-फड़ी दुकानदारों में भगदड़ मच गई है। डी.एस.पी. रणजोध सिंह ने टै्रफिक पुलिस की सहायता से आज जहां कोटकपूरा रोड, मोगा रोड, मुदकी रोड, निहाल सिंह वाला रोड पर वाहनों के चालान काटे, वहीं बाजारों से भी एवैध कब्जे हटवाए। डी.एस.पी. ने कहा कि बस चालक बाजारों की सड़कों पर कोई बस खड़ी नहीं कर सकता।

उन्होंने कहा कि सड़कों के  किनारों पर कोई रेहड़ी-फड़ी नहीं लगा सकता। यहां तक कि बाजारों में रेहड़ी-फडिय़ों पर घटिया पदार्थों को भी नहीं बिकने दिया जाएगा। डी.एस.पी. ने कहा कि महिलाएं बेफिक्र होकर बाजारों में खरीद-फरोख्त करें। उन्होंने कहा कि पुलिस पार्टी की ओर से बाजारों में वाहनों की लगातार चैकिंग की जा रही है। इसलिए हर वाहन चालक अपने पूरे कागजात पास रखें तथा उल्लंघना करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
 

bharti