कर्फ्यू का बहाना बनाकर पुलिस ने युवक पर चढ़ाई कार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 10:39 AM (IST)

मोगा(संजीव):पुलिस कर्मचारियों द्वारा मोहन सिंह बस्ती मोगा के एक युवक पर कार चढ़ाने का मामला सामने आया है।अस्पताल में भर्ती अमनप्रीत सिंह (18) पुत्र परमजीत सिंह निवासी मोगा ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान वह अपने घर के सामने रहते ताया के घर जा रहा था।

इसी दौरान दूसरी तरफ से एक कार आती दिखाई दी। कार उसके पास आकर रुक गई। एक पुलिस कर्मचारी ने डंडा दिखाकर उसे घर जाने को कहा। उसके द्वारा बताने पर कि वह सामने ताया के घर से सामान लेने जा रहा है तो कार चला रहे पुलिस कर्मचारी ने उस पर कार चढ़ा दी । आसपास के लोगों ने कार का पीछा भी किया लेकिन वह फरार होने में सफल हो गया। घायल के पिता परमजीत सिंह ने एस.एस.पी. से अपील की है कि कथित आरोपी पुलिस कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें इंसाफ दिलाया जाए। इस संबंध में जब जांच अधिकारी कर्मजीत सिंह एस.एच.ओ. ने संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि जिस गाड़ी ने युवक को टक्कर मारी थी वह तो भाग गई। पीछे से एक पुलिस कर्मचारी की गाड़ी आ रही थी जिसे मोहल्ले वालों ने रोककर तोड़ डाला। इसमें थानेदार कमलजीत सिंह को गंभीर चोटें आई हैँ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News