बीच सड़क पर भिड़े बेसहारा पशु, मची भगदड़

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 11:20 AM (IST)

बाघापुराना(अजय): शहर में बेसहारा पशुओं की गिनती दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बेसहारा पशु कस्बे की गलियों, मोहल्लों व मेन जी.टी. रोड पर लोगों के लिए जान का खतरा बने हुए हैं। वहीं शहर के बाजार में आपस में भिड़ते पशु आम देखे जा सकते हैं, जो कई बार तो वाहनों के साथ भी टकराकर उनका नुक्सान करते हैं तथा राहगीरों को भी नुक्सान पहुंचाते हैं। इन बेसहारा पशुओं के साथ घायल हुए कई व्यक्ति अपनी जिंदगी गंवा चुके हैं। यह बात बाबा बंत सिंह वैल्फेयर क्लब के अध्यक्ष गोङ्क्षबद सिंह भिदी, चेयरमैन सुखप्रीत सिंह पप्पू, सचिव सुखपाल सिंह भट्टी व मनीष कुमार लाला ने कही।

बेसहारा पशुओं को गौशाला भेजने की मांग
आज उस समय मोगा रोड पर स्थित दुकानदार व राहगीरों में भगदड़ मच गई, जब मोगा-कोटकपूरा रोड पर पशुओं का झुंड आपस में लड़ रहा था तथा 2 पशु सड़क के मध्य एक-दूसरे से भिड़ रहे थे। वाहन चालक डर के मारे अपने-अपने वाहन वापस मौड़ कर चले गए तथा राहगीरों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई। लोगों ने बड़ी मुश्किल से इन पशुओं पर पानी फैंक कर इनको अलग-अलग किया तथा ट्रैफिक शुरू करवाया। इस दौरान क्लब सदस्यों ने बताया कि अगर सरकार लोगों से विभिन्न ढंगों से काऊसैस ले रही है तो इनकी संभाल क्यों नहीं कर रही, जो लोगों की जान के लिए खतरा बन रहे हैं। क्लब के नेताओं व शहर निवासियों ने प्रशासन से मांग की कि सड़कों पर घूम रहे पशुओं को पकड़ कर गौशाला में भेजा जाए ताकि लोगों को पेश आ रही समस्याओं से निजात मिल सके।

bharti