प्रवासी भारतीय के साथ हुई ठगी, किराएदारों ने लाखों की नकदी, डालर व सोना किया चोरी

punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 10:39 AM (IST)

मोगा : एक तरफ जहां प्रवासी भारतीय पंजाब की मिट्टी के साथ जुड़ते हुए इसकी तरक्की के लिए वचनबद्ध रहते हैं, वहीं दूसरे तरफ प्रवासी भारतीयों की जमीनों तथा घरों पर कब्जे होने के कारण प्रवासी भारतीयों का निराश होना स्वाभाविक है। मोगा में एक किराएदार द्वारा प्रवासी भारतीयों की लाखों रुपए की नकदी, सोना तथा डालर चोरी करने का मामला सामने आया है। जिला पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायत पत्र में जसकरन सिंह पुत्र स्व. जसवंत सिंह संघा ने आरोप लगाया कि वह कनाडा में रहता है तथा उसने कुछ समय पहले मोगा में कथित आरोपियों को मकान का एक हिस्सा किराए पर दिया था।

परन्तु 3 दिसम्बर 2022 को कथित आरोपियों ने एक हिस्से में पड़ी अलमारी का लाकर तोड़कर उसमें से 2 लाख रुपए नकद, 400 कनाडियन डालर तथा 20 तोले सोना चोरी कर लिया। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच एस.पी.डी. हरिन्द्र सिंह डोड को दी गई, जिन द्वारा जांच उपरांत बलवीर सिंह संघा, प्रितपाल सिंह काला, गुरपाल सिंह, सिमरन कौर के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। सहायक थानेदार सुरजीत सिंह ने बताया कि कथित आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News