स्वास्थ्य विभाग के प्रयास से खसरा व रूबेला टीकाकरण के लिए प्राइवेट स्कूल हुए राजी

punjabkesari.in Saturday, Apr 28, 2018 - 12:08 PM (IST)

मोगा(संदीप): मोगा ब्लाक-ए के 27 प्राइवेट स्कूल आखिर खसरा व रूबेला टीकाकरण करवाने के लिए राजी हो गए हैं जबकि फिरोजपुर रोड पर स्थित एक प्राइवेट स्कूल इस मामले में अब भी चिंतित है, जिस कारण उक्त स्कूल प्रबंधकों द्वारा सोचने के लिए कुछ समय लिया गया है। इसके बाद ही वह अपने स्कूल में पढऩे वाले विद्यार्थियों को स्वास्थ्य विभाग की इस टीकाकरण मुहिम दौरान टीके लगवाने संबंधी अपना फाइनल फैसला बताएंगे।

 
सिविल सर्जन मोगा डा. सुशील जैन की कमान में जिले में चल रही खसरा व रूबेला मुहिम तहत 1 मई से 15 मई तक सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में 15 वर्ष तक की उम्र के बच्चों के खसरे व रूबेला का टीका लगाया जाना है। कुछ प्राइवेट स्कूलों ने अपने बच्चों के यह टीके लगवाने से मना कर दिया था, जिस कारण शुक्रवार को स्वास्थ्य ब्लाक मोगा-2 डरोली भाई तहत आते स्कूल सेंट जोसफ स्कूल घल्लकलां, कैलेफोर्निया पब्लिक स्कूल खुखराना, गोल्डन अर्थ कॉन्वैंट स्कूल जोगेवाला, समर फील्ड स्कूल डरोली भाई व द लॄनग फील्ड स्कूल घल्लकलां में नए आए सीनियर मैडीकल अफसर डा. इन्द्रबीर सिंह गिल के नेतृत्व में ब्लाक टास्क फोर्स ने डेरा डाला।

 

ब्लाक टास्क फोर्स ने टीकों के फायदों से स्कूल प्रमुखों को अवगत करवाया तथा इस टीके बारे उनकी गलतफहमी दूर की। डा. गिल के नेतृत्व में ब्लाक टास्क फोर्स के सदस्य बी.ई.ई. रशपाल सिंह सोसन, एस.आई. प्यारे लाल सेठी व फार्मासिस्ट नीलमणि ने स्कूलों में 3 कमरे रिजर्व रखने व टीकाकरण टीम को सहयोग करने के लिए स्कूल प्रमुखों से विचार-विमर्श किया। इस बारे जानकारी देते डा. इन्द्रबीर सिंह गिल ने बताया कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा बहुत बढिया समर्थन मिला है तथा वह टीकाकरण के लिए राजी हो गए हैं। उन्होंने उक्त स्कूल प्रमुखों का धन्यवाद करते कहा कि प्राइवेट स्कूलों के सहयोग के बिना यह मुहिम संपन्न नहीं हो सकती।

Punjab Kesari