बिजली मुलाजिमों ने सरकार की नीतियों के विरोध में की रोष रैली

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 01:23 PM (IST)

बधनी कलां : सब डिवीजन बधनी कलां के बिजली मुलाजिमों की संयुक्त संघर्ष कमेटी द्वारा सरकार की मुलाजिम विरोधी नीतियों के विरोध में आज यहां रोष रैली की गई। रैली को संबोधित करते गुरचरण सिंह सचिव पी.एस.ई.बी. इम्प्लाइज फैडरेशन, जरनैल सिंह सचिव टी.एस.यू. तथा तीर्थ सिंह आदि मुलाजिम नेताओं ने कहा कि सरकार द्वारा बिजली मुलाजिम नेताओं को हमेशा दबाने के हथकंडे प्रयोग किए जाते हैं तथा अब फिर टी.एस.यू. बङ्क्षठडा जोन के सचिव साथी निर्मल सिंह की राजनीतिक आधार पर बदला लेने की नीति तहत अमृतसर का तबादला कर दिया। 

उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने यह बदली तुरंत रद्द न की तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा। रैली दौरान 19 फरवरी की अबोहर रैली में समूह साथियों को पहुंचने की अपील की। इस अवसर पर तीर्थ सिंह, गुरचरण सिंह, मक्खन सिंह, निरंजन सिंह, गुरमीत सिंह, बलविंद्र सिंह, बंता सिंह, कौर चंद, जगजीत सिंह, सेवक सिंह, जरनैल सिंह, दिलीप सिंह, जगतार सिंह आदि ने कहा कि मुलाजिमों की नई भर्ती न होने कारण बिजली मुलाजिम बहुत कम गिनती में होने के बावजूद पूरी तरह बढिय़ा ढंग से बिजली कर्मियों का काम चला रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ डी.ए. को रोकने, प्रोमोशन व पे-स्केल न देने, 7वें वेतन कमीशन की रिपोर्ट पेश न करने जैसी चालों को चलकर मुलाजिमों को मानसिक तौर पर परेशान किया जा रहा है। मुलाजिम नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी हकी मांगें न मानी तो संघर्ष को और तीव्र किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी केन्द्र एवं पंजाब सरकार की होगी।

Anjna