पनबस कर्मियों ने बस स्टैंड पर गेट रैली कर की नारेबाजी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 12:22 PM (IST)

मोगा(गोपी राऊके): पंजाब रोडवेज की सांझी एक्शन कमेटी के फैसले अनुसार ट्रांसपोर्ट विभाग के अडिय़ल रवैये के खिलाफ पंजाब रोडवेज मोगा के बस स्टैंड पर कर्मियों द्वारा विशाल गेट रैली कर नारेबाजी की गई। गेट रैली दौरान कमेटी के सदस्य जगदीश सिंह चाहल व रशपाल सिंह मौजगढ़ ने कहा कि पंजाब रोडवेज/पनबस तथा पंजाब के गरीब लोगों की बदकिस्मती है कि जिन पब्लिक संस्थानों पर गरीब लोगों की ज्यादा निर्भरता होती है, उनको ऐसे मंत्री नसीब होते हैं जिनको विभाग बारे कोई भी जानकारी नहीं होती, जिसका खमियाजा इन संस्थानों के वर्करों व आम लोगों को भुगतना पड़ता है, जिसका उदाहरण शिक्षा मंत्री व ट्रांसपोर्ट मंत्री की दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि दोनों ही संस्थानों के वर्कर अपने मंत्रियों के खिलाफ सड़कों पर धरने प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं। चाहल ने कहा कि मांगों को लागू करवाने के लिए लंबे समय से संघर्ष किया जा रहा है। ट्रांसपोर्ट मंत्री को बड़ा समय भी दिया, लेकिन मजबूर होकर पंजाब रोडवेज व पनबस कर्मियों को 20 नवम्बर को ट्रांसपोर्ट मंत्री के हलके दीना नगर में विशाल रैली तथा प्रदर्शन करना पड़ रहा है। 

मोहाली में विशाल रैली 27 को
चाहल ने कहा कि पंजाब सरकार कर्मचारियों, पैंशनरों व ठेका कर्मचारियों की मांगों को लेकर टालमटोल कर रही है। उन्होंने कहा कि 27 नवम्बर को मांगों संबंधी मोहाली में विशाल रैली की जाएगी जिसमें पंजाब रोडवेज, पनबस तथा पैंशनर भारी संख्या में शिरकत करेंगे। इस मौके पर गुरजंट सिंह कोकरी, पोहला बराड़, इन्द्रजीत ङ्क्षभडर, जसवीर सिंह लाडी, कर्मचारी दल के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, महासचिव दविंद्र सिंह, जगजीत सिंह खाला, खुशपाल रिशी, गुरदेव सिंह, कुलदीप सिंह, बलजीत सिंह, पुरुषोत्तम दास आदि उपस्थित थे।

पनबस कर्मियों मुख्य मांगें
आऊटसोर्स की भर्ती बंद कर सीधी भर्ती की जाए।
ठेका कर्मचारियों को दिसम्बर 2016 एक्ट द्वारा रैगुलर किया जाए। 
माननीय सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के फैसले लागू किए जाएं।
कर्जा मुक्त बसें रोडवेज के फ्लीट में शामिल की जाएं। 
सभी कैटेगरी की बनती प्रोमोशन की जाए। 
डी.ए. की की बनती 4 किस्तें व 22 महीनों का बकाया जारी किया जाए।
छठे पे-कमीशन की रिपोर्ट लागू की जाए।
 

bharti