पंजाब रोडवेज/पनबस कर्मियों ने गेट रैली कर की नारेबाजी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 12:12 PM (IST)

मोगा(गोपी): पंजाब रोडवेज/पनबस मुलाजिमों की संयुक्त एक्शन कमेटी ने अपनी लंबित मांगों को मनवाने हेतु मोगा डिपो में विशाल गेट रैली करके नारेबाजी की। इस दौरान एक्शन कमेटी के सदस्य कामरेड जगदीश सिंह चाहल व रशपाल सिंह ने कहा कि पंजाब रोडवेज/पनबस कर्मी लंबे समय से अपनी मांगों की प्राप्ति व ट्रांसपोर्ट मंत्री के अडिय़ल रवैये के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन ट्रांसपोर्ट मंत्री को न विभाग के कामकाज व न ही मुलाजिमों की मांगों से कोई सरोकार है। उसको सिर्फ मंत्री पद में ही दिलचस्पी है।

एक्शन कमेटी ने कहा कि 20 नवम्बर को दीना नगर प्रदर्शन से पहले काफी समय ट्रांसपोर्ट मंत्री को मुलाजिमों की समस्याएं सुनने के लिए ज्ञापन सौंपा गया लेकिन इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिस कारण मुलाजिमों को ट्रांसपोर्ट मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि अब एक्शन कमेटी ने 28 नवम्बर को फैसला लिया है कि 11 दिसम्बर की गेट रैली के बाद 13 दिसम्बर को जालंधर बस स्टैंड पर एक्शन कमेटी की बैठक करके ट्रांसपोर्ट मंत्री के खिलाफ कोई सख्त एक्शन लिया जाएगा। इस एक्शन की घोषणा 13 दिसम्बर को दोपहर बाद जालंधर में प्रैस कांफ्रैंस करके की जाएगी।

पंजाब सुबार्डीनेट सॢवसेज फैडरेशन द्वारा ठेके व आऊटसोर्स मुलाजिमों को पक्के करने व उनकी समस्याओं को मुख्य रखकर 20 दिसम्बर को शहीद नछत्तर सिंह धालीवाल भवन में विशाल कन्वैंशन की जाएगी, जिसको कामरेड सज्जन सिंह, दर्शन सिंह, निर्मल सिंह धालीवाल, रणबीर सिंह ढिल्लों, रंजीत सिंह, आशीष संबोधित करेंगे।
गेट रैली दौरान इन्द्रजी भडर, गुरजंट सिंह कोकरी, पोहला सिंह बराड़, सुरेन्द्र सिंह बराड़, जसवीर सिंह लाडी, प्रदीप सिंह, दपिंद्र सिंह, खुशपाल रिशी व कुलदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

swetha