STF व स्वास्थ्य विभाग की औचक दबिश,हर्बल दवाइयां बरामद

punjabkesari.in Monday, Mar 19, 2018 - 03:11 PM (IST)

मोगा (आजाद): दत रोड मोगा पर एस.टी.एफ. मोगा, एस.टी.एफ. बठिंडा व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सांझे तौर पर छापेमारी करके कुछ हर्बल दवाइयां बरामद की गईं। इस संबंधी एस.टी.एफ. मोगा के डी.एस.पी. कुलदीप सिंह ने बातचीत करते बताया कि उक्त छापेमारी एस.टी.एफ. के उच्चाधिकारियों को मिली शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें उनके अलावा डी.एस.पी. देवराज एस.टी.एफ. बठिंडा, ड्रग इंस्पैक्टर मैडम सोनिया गुप्ता, ड्रग इंस्पैक्टर अमित बांसल तथा आयुर्वैदिक डा. नवदीप सिंह बराड़ इस टीम में शामिल थे।

जानकारी के अनुसार मोगा के एक व्यक्ति ने एस.टी.एफ. के प्रभारी को शिकायत की गई थी कि दत रोड निवासी हर्बल दवाइयों का काम करने वालों द्वारा कथित तौर पर नशीली दवाइयां बेची जाती हैं। इस पर आज बाद दोपहर उक्त अधिकारियों ने छापेमारी करके वहां से कुछ पुडिय़ां जो पुरानी हर्बल की बताई जाती हैं, बरामद कीं। इसके उपरांत उनकी मैजिस्टिक रोड पर स्थित फैक्टरी में भी छापेमारी की गई। जब इस संबंध में दोनों ड्रग इंस्पैक्टरों से बातचीत की कि बरामद हुई पुडिय़ों वाली दवाइयां नशीली तो नहीं तो उन्होंने कहा कि बरामद दवाइयों को लैबोरेटरी में भेजा जाएगा, जिसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इससे पहले भी हर्बल दवाइयां बनाने वाली फैक्टरी पर सी.बी.आई. द्वारा कई साल पहले छापेमारी की गई थी। खबर लिखे जाने तक एस.टी.एफ. की टीम द्वारा जांच चल रही थी।
 

Punjab Kesari