बारिश लोगों के लिए बनी आफत, जनजीवन हुआ प्रभावित

punjabkesari.in Sunday, Sep 25, 2022 - 10:18 AM (IST)

मोगा (गोपी राऊके) : आज पूरा दिन लगातार रुक-रुककर लगी अस्सू की झड़ी ने जहां गर्मी से पूरी तरह से निजात दिलाई है, वहीं यह बारिश लोगों के लिए आफत बन गई, क्योंकि इस बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित करने के साथ-साथ सावनी की फसलों का भी भारी नुक्सान किया है।

आज सुबह से पड़ रही बारिश ने नरमे के फूलों को झाड़ दिया है तथा बारिश के कारण हराचारा तथा सब्जियों की फसलों के नुक्सान के खतरे भी खड़े हुए हैं। खेतीबाड़ी विभाग ने भी माना है कि लगातार पड़ रही बारिश सावनी की फसलों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है, वहीं आने वाले कल और बारिश पड़ने की भविष्यवाणी ने किसानों के होश फाख्ता कर दिए हैं।

दूसरी तरफ, मोगा में लगातार बारिश होने उपरांत अंडरब्रिज में पानी भर गया है। यही नहीं, लुधियाना से वाया मोगा द्वारा तलवंडी भाई को जाते राष्ट्रीय शाहमार्ग की सर्विस लाइनों पर भी पानी भर गया है। गांव संधुआवाला के किसान अमृतपाल सिंह गिल का कहना था कि धान की फसल पर इस बार किसी भी बीमारी का ज्यादा हमला नहीं हुआ, जिस कारण किसानों को यह उम्मीद थी कि धान का होने वाला झाड़ किसानों के लिए वारे न्यारे कर देगा, परन्तु अब जब फसल पकनी शुरू हुई है, तो अचानक हुई बारिश करके किसानों को फसल खराब होने का डर है।

भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के जिला उपाध्यक्ष लवजीत सिंह ददाहूर का कहना था कि जब पकने लगी फसल पर हमला होता है, तो फसल का नुक्सान होना स्वभाविक है। उन्होंने कहा कि अगेती धान के बदरंग होने का खतरा है। उन्होंने कहा कि धान के अलावा नरमे की फसल की भी क्वालिटी कम हो सकती है। ददाहूर ने कहा कि यदि और बारिश होती है, तो किसानों को और नुक्सान हो सकता है। वातावरण प्रेमी विकास गाबा का कहना था कि बारिश के पानी ने पिछले कुछ समय से मुर्झाए वृक्षों के पत्तों को धो संवारकर निखार दिया है। उन्होंने कहा कि बारिश का पानी पेड़ों के लिए फायदेमंद है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News