बारिश के बाद मौसम हुआ सुहावना, बाजारों में दिखी चहल-पहल

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 07:58 AM (IST)

मोगा (गोपी): पिछले कई दिनों से आसमान पर छाए मिट्टी के गुबार और बेशुमार गर्मी के कारण सताए लोगों को गत रात्रि हुई भारी बारिश के बाद चैन मिला है। गत रात्रि एक दम ठंडी हवाओं के बाद हुई बारिश से लोगों में खुशी पाई गई और लोगों ने खूब आनंद उठाया।

सुबह तक बारिश की बूंदाबूंदी जारी रही और सुबह के बाद बारिश थम गई परंतु फिर भी मौसम पूरा दिन सुहावना रहा। जानकारी अनुसार बारिश दौरान तेज हवाओं के कारण शहर में कोई नुक्सान होने से बचाव रहा, परंतु स्थानीय प्रताप रोड स्थित शहीदी पार्क में हवा की वजह से वृक्ष टूटकर गिर गया, जिसे सुबह जय श्री राधे श्याम सेवा मंडल के अध्यक्ष रिशव गर्ग ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर उठाया। सुबह बारिश की वजह से पार्कों में पानी खड़ा होने के कारण सैरगाह के लिए आने वाले लोगोंकी तदाद भी नाममात्र ही दिखाई दी। दूसरी ओर जहां बारिश के चलते हलवाई की दुकानों पर लोगों की भीड़ नजर आई, वहीं आईसक्रीम और शरबत आदि दुकानों पर ग्राहक न के बराबर रहे।

Anjna