कायम रहेगा आढ़तियों व किसानों का रिश्ता : चीमा

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2019 - 11:48 AM (IST)

मोगा(गोपी): आढ़ती एसोसिएशन पंजाब का राज्य स्तरीय सम्मेलन अध्यक्ष रविंदर सिंह चीमा की अध्यक्षता में अनाज मंडी मोगा में हुआ। सम्मेलन को संबोधित करते रविंदर सिंह चीमा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा कई प्रयास करने के बावजूद सारे किसानों को समर्थन मूल्य नहीं मिल सका जिस कारण अब वह पंजाब के आढ़ती सिस्टम को अपनाने के बारे में सोच रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि गन्ने की खरीद पर आढ़तियों को आढ़त दी जाए तो किसानों को मिलों के चक्कर न काटने पड़ें। इस दौरान चीमा ने अगले सप्ताह आढ़ती एसोसिएशन से दोबारा बैठक करने का आश्वासन दिया। इस सम्मेलन में आश्वासन उपरांत हड़ताल अगली बैठक तक स्थगित करने का फैसला किया गया तथा यह भी प्रस्ताव पास किया कि कोई भी आढ़ती अपनी बैंक स्टेटमैंट पर किसानों की जानकारी खरीद अधिकारियों को नहीं देगा। उन्होंने कहा कि आढ़ती सिस्टम को बंद करने का फैसला केन्द्र नहीं कर सकती। चीमा ने कहा कि अगर सरकार आढ़तियों को खत्म करने की बात कर रही है तो वह खुद खत्म हो जाएगी लेकिन आढ़तियों व किसानों का रिश्ता कायम रखा जाएगा। इस अवसर पर राज्य नेता कुलविंदर सिंह गिल धर्मकोट, हरनाम सिंह अलावलपुर आदि उपस्थित थे।
 

swetha