टीचिंग प्रैक्टिस का समय घटाया जाए, नहीं तो करेंगे प्रदर्शन

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 12:18 PM (IST)

मोगा (बिंदा): एलीमैंटरी टीचर्ज यूनियन (ई.टी.यू.) जिला मोगा की बैठक अध्यक्ष सुरिन्द्र कुमार शर्मा की अगुवाई में हुई। बैठक में यूनियन के मैंबर सोहन सिंह धर्मकोट, दिलबाग सिंह बोडे, बलकरन सिंह बराड़, सुरजीत सम्राट, रंजीत सिंह, जयइंद्रपाल सिंह, चरन सिंह, सतीश कुमार, अमित कुमार, गुरमुख सिंह, लखविन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह आदि हाजिर हुए। अध्यक्ष सुरिन्द्र कुमार शर्मा ने बैठक में बताया कि पंजाब सरकार की ओर से जिला शिक्षा संस्थाओं में ई.टी.टी. कर रहे विद्यार्थियों की जो टीचिंग प्रैक्टिस लगाई जाती थी, वह 60 दिन की थी जिसको बढ़ाकर 5 महीनों में तबदील करने के लिए फैसले की यूनियन की ओर से कड़े शब्दों में निंदा की गई तथा इस फैसले को वापस लेने की बात भी कही गई।

‘सरकार अध्यापक व विद्यार्थी वर्ग का कर रही शोषण’
जत्थेबंदी नेता दिलबाग सिंह बोडे, रियाज मोहम्मद, बलकरन बराड़ ने कहा कि टीचिंग प्रैक्टिस का समय बढ़ाकर पंजाब सरकार ने बेरोजगार अध्यापक वर्ग व विद्यार्थी वर्ग का शोषण किया है क्योंकि ऐसा करने से ई.टी.टी. कर रहे विद्यार्थियों का सैशन 2 साल की बजाय लगभग 3 साल का हो जाएगा तथा कालेज में सही समय दाखिला लेने के अयोग्य हो जाएंगे, जिससे उनके एक साल का समय खराब होगा। ई.टी.यू. ने पंजाब सरकार को चेतावनी दी कि टीचिंग प्रैक्टिस का समय घटाया जाए, नहीं तो यूनियन की ओर से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।

bharti