ठंड पर देशभक्ति भारी: बच्चों ने खूब बहाया रिहर्सल में पसीना

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 09:11 AM (IST)

मोगा (गोपी): 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस दौरान दाना मंडी मोगा में आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समागम संबंधी चल रही रिहर्सल का  एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (विकास) राजेन्द्र बत्तरा व सहायक कमिश्नर (जनरल) लाल विश्वास बैंस ने जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा की जा रही सभ्याचारक प्रतियोगिता में रहती त्रुटियों को दूर करने के लिए अध्यापकों को प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि इस समागम संबंघी फुल ड्रैस रिहर्सल 24 जनवरी को होगी।

राजेन्द्र बत्तरा ने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में पंजाब कैबिनेट के खेलों एवं युवक मामले मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म अदा करेंगे। इस दौरान पंजाब पुलिस, पंजाब होमगार्ड, विभिन्न स्कूलों के एन.सी.सी. कैडेट्स व स्काऊट्स की टुकडिय़ां शानदार मार्च पास्ट में हिस्सा लेंगी। समागम दौरान स्वतंत्रता सेनानियों का विशेष तौर पर सम्मान किया जाएगा तथा जिला रैडक्रास सोसायटी द्वारा जरूरतमंदों को ट्राईसाइकिल भी वितरित की जाएगी।

गणतंत्र दिवस समागम की तैयारियों को लेकर सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल में विभिन्न स्कूलों के विद्याॢथयों द्वारा मार्च पास्ट, पी.टी. शो की रिहर्सल की गई। इस दौरान रिहर्सल का निरीक्षण तहसीलदार लक्ष्य गुप्ता, नायब तहसीलदार गुरमीत सिंह सहोता ने किया। इस अवसर पर प्रिं. संदीप कुमारी, हरमेश कौर, कुलवंत कौर, नवदीप शर्मा, परमजीत कौर, लैक्चरार हरदीप सिंगला, हरविंदर कौर, तरिंदर कौर उपस्थित थे।

Anjna