रंजिशन हमला कर घायल करने के मामले में 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 09:52 AM (IST)

मोगा (आजाद):गांव संघला (धर्मकोट) निवासी जसवीर सिंह को 21 नवम्बर को रंजिश के चलते हथियारबंद व्यक्तियों द्वारा घेरकर मारपीट करने के मामले में शामिल 3 कथित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में पुलिस चौकी कमालके के प्रभारी सहायक थानेदार सुरजीत सिंह ने बताया कि गत 21 नवम्बर 2018 को धर्मकोट पुलिस द्वारा जसवीर सिंह पुत्र गुरदीप सिंह की शिकायत पर जगजीत सिंह उर्फ जग्गी, अमनदीप सिंह उर्फ जस्सा, निर्मल सिंह तीनों निवासी गांव संघला, कुलविन्द्र सिंह उर्फ किंदा निवासी कोट सदर खां तथा कमलजीत कौर उर्फ कमल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

जसवीर सिंह ने पुलिस को बताया था कि वह राज मिस्त्री का काम करता है। जब वह अपने मोटरसाइकिल में तेल भरवाने के लिए जा रहा था तो कथित आरोपी जो कार में सवार थे और हथियारों से लैस थे, ने मेरे मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, जिससे मैं मोटरसाइकिल सहित गिर गया। कथित आरोपियों ने मुझे बुरी तरह से मारपीट कर टांगे तोड़ दीं, जिस पर मैंने शोर मचाया तो सभी वहां से भाग गए। सहायक थानेदार सुरजीत सिंह ने बताया कि उक्त मामले में जगजीत सिंह, अमनदीप सिंह तथा कुलविन्द्र सिंह को हिरासत में लेकर वारदात के समय प्रयोग की गई कार को भी कब्जे में ले लिया गया है। इन्हें आज सिविल अस्पताल से मैडीकल चैकअप करवाने के बाद अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उक्त सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

Anjna