तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आकर प्रोफैसर बुरी तरह घायल, हालत नाजुक

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 09:17 AM (IST)

मोगा(आजाद): सोमवार की रात्रि मोगा-फिरोजपुर रोड पर बाबा फरीद काम्पलैक्स के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर स्कूटरी सवार आई.एस.एफ. कालेज के सहायक प्रोफैसर के बुरी तरह से घायल होने का पता चला है, जिसे डी.एम.सी. लुधियाना दाखिल करवाया गया जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे का पता चलने पर थाना सदर पुलिस कर्मचारी वहां पहुंचे और जांच की। जानकारी के अनुसार सहायक प्रोफैसर दीपक कन्नड़ पुत्र दविंद्रा कन्नड़ निवासी जिला सुपोल (बिहार) आई.एस.एफ. कालेज में तैनात है। गत रात्रि जब वह अपनी स्कूटरी पर जा रहा था तो तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई और प्रोफैसर ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जिसे बाद में लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला, जो बुरी तरह से घायल हो चुका था। उक्त हादसे में स्कूटरी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। प्रोफेसर को घायलावस्था में डी.एम.सी. लुधियाना दाखिल करवाया गया। थाना सदर पुलिस उक्त हादसे की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वह घायल प्रोफैसर के बयान दर्ज करने के लिए लुधियाना जा रहे हैं, जिनके बयानों पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Anjna