नशा विरोधी कमेटी व गण्यमान्यों के साथ एस.एस.पी. ने की बैठक

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 12:13 PM (IST)

कोटईसे खां (गांधी/ग्रोवर/संजीव): कस्बा कोटईसे खां के साथ लगते गांव दौलेवाला मायर में नए जिला पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह द्वारा गांव की नशा विरोधी कमेटी व गण्यमान्यों के साथ नशों संबंधी एक अहम बैठक की गई। इस मौके पर गांव के गण्यमान्यों व नशा विरोधी कमेटी ने एस.एस.पी. के साथ बातचीत करते कहा कि उन्होंने प्रशासन के सहयोग से गांव में से नशे के खात्मे के लिए कई अहम कदम उठाए हैं।

नशा विरोधी कमेटी द्वारा गांव में रात को 12 बजे तक प्रशासन के साथ गश्त व नाकाबंदी की जाती है, ताकि कोई बाहर से आए व्यक्ति न ही नशा खरीद सकें तथा न ही बेच सकें लेकिन फिर भी अभी कई ऐसी समस्याएं हैं, जिनके लिए हमें पुलिस प्रशासन के सहयोग की जरूरत पड़ती है। एस.एस.पी. गुलनीत सिंह ने कहा कि जो लोग नशा बंद करवाने में प्रशासन का सहयोग करते हैं, उनकी सुरक्षा यकीनी बनाना प्रशासन का कार्य है। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी तथा गांव में सी.सी.टी.वी. कैमरे के अलावा लाइटें भी लगवाई जाएंगी।

bharti