सरकारी नलोंमें आने लगा सीवरेज का पानी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 04:07 PM (IST)

मोगा(गोपी राऊंके): लुधियाना से वाया मोगा द्वारा तलवंडी भाई को जाते मुख्य मार्ग के नए बने पुलों का काम अभी तक चाहे मुकम्मल नहीं हुआ, लेकिन मोगा शहर में इन पुलों के धंसने के कारण विवाद शुरू हो गए हैं। शहर निवासियों द्वारा पहले ही इन पुलों में लगे मटीरियल की जांच मांगी जा रही है, लेकिन अब पुलों के धरती में धंसने के कारण सीवरेज व पीने वाले पानी के पाइप टूटने लगे हैं जिस कारण टूटियों में सीवरेज का गंदा पानी आने लगा है। हैरानी की बात तो यह है कि शहर निवासियों ने यह मामला निगम व सड़क का निर्माण कार्य कर रही कंपनी के अधिकारियों के ध्यान में भी लाया है, लेकिन अभी तक समस्या ज्यों की त्यों बरकरार है।

 

मुख्य मार्ग पर सड़क के पाइपों से निकला पानी दिखाते शहर निवासी व दुकानदार अनुज शर्मा, राजदीप सिंह, हंसराज यादव का कहना है कि पिछले 4 दिनों से शुरू हुई यह समस्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तो हालात यह हो गए हैं कि पीने के पानी वाली टूटियों में भी गंदा पानी मिलकर आने लगा है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में पीने वाले पानी की अति जरूरत है, लेकिन दुकानदार पानी शुद्ध न मिलने कारण बेहद परेशान हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस समस्या का जल्द हल न हुआ तो मुख्य मार्ग के आसपास के दुकानदार गंभीर बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। उन्होंने मांग की कि इस समस्या से जल्दी निजात दिलाई जाए। इस अवसर पर रिंकू, ज्योति, नत्था सिंह, किरण आदि दुकानदार उपस्थित थे।

Punjab Kesari