थाना बधनी कलां के तत्कालीन एस.एच.ओ. गुरप्यार सिंह सहित 4 मुलाजिमों पर केस दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 12:35 PM (IST)

बधनी कलां (बब्बी): थाना बधनी कलां के तत्कालीन एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर गुरप्यार सिंह सहित 4 पुलिस कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार एक्ट अधीन विभिन्न धाराओं के तहत थाना बधनी कलां में आज मामला दर्ज किया गया है। इस संबंधी कांग्रेसी नेता सुरजीत सिंह मीता भाऊ रनियां व जसवंत सिंह पप्पी राऊके कलां ने स्पैशल टास्क फोर्स पंंजाब-चंडीगढ़ को की एक शिकायत में आरोप लगाया था कि इंस्पैक्टर गुरप्यार सिंह जो बधनी कलां थाने में एस.एच.ओ. लगा हुआ था, ने 28 मई, 2017 को गांव लंडेके के पास मुखबिर के आधार पर एक छोटा हाथी रोककर उसमें से चूरा-पोस्त के 15 गट्टे बरामद किए थे तथा बाद में वह बधनी कलां में अपनी प्राइवेट रिहायश पर उक्त वाहन को चालकों सहित ले आया था। उसने अगले दिन बदनीयती से चूरा-पोस्त के कुछ गट्टों में 3 क्विंटल पशुओं वाली फीड मंगवाकर मिला दी तथा बाकि असली चूरा-पोस्त वाले गट्टे अपने पास रख लिए तथा मामले को अंदरखाते दबाने के लिए हरसंभव प्रयास किया।

 इस शिकायत को गंभीरता से लेते ए.एस.आई. जी.एस.टी.एफ. स्नेहदीप शर्मा को मामले की जांच करने के लिए कहा गया। उन्होंने बहुत ही बारीकी से जांच कर सारे गवाहों की दलीलें सुनने के बाद इंस्पैक्टर जनरल पुलिस स्पैशल टास्क फोर्स बठिंडा जोन व डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस चंडीगढ़ को की गई तफ्तीश बारे सारी जानकारी दी। इसके बाद यह मामला मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. संदीप संधू के ध्यान में भी कांग्रेस लीडरों द्वारा लाया गया। इस सारे घटनाक्रम के बाद आज थाना बधनी कलां में इंस्पैक्टर गुरप्यार सिंह, हवलदार लाल चंद, हवलदार रेशम सिंह व सिपाही गुरदीप सिंह पर भ्रष्टाचार की धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया है।

bharti