पैसों के लेनदेन से तंग आकर दुकानदार ने उठाया खौफनाक कदम, मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 05:31 PM (IST)

मोगा (आजाद): कोटईसे खां निवासी दुकानदार परमिन्द्र कुमार (47) द्वारा पैसों के लेनदेन से तंग आकर खुदकुशी किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस द्वारा मृतक के भाई रमेश चंद्र की शिकायत पर कथित आरोपी सुरजीत सिंह निवासी गांव औगढ़ कोटईसे खां के खिलाफ खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोपों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

इस मामले की जांच कर रहे सहायक थानेदार गुरमेज सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए शिकायत पत्र में रमेश चंद्र ने कहा कि उसका भाई जो एक बेटी का पिता था और कपड़े की दुकान घर में ही करता था, उसका कथित आरोपी सुरजीत सिंह के साथ पैसों का लेनदेन चलता था। उसने कहा कि उसके भाई परमिन्द्र कुमार ने अपनी एक दुकान बिक्री कर सुरजीत सिंह के सारे पैसे वापस कर दिए थे, लेकिन सुरजीत सिंह ने उसे प्रनोट वापस नहीं किया। उसने कई बार सुरजीत सिंह से प्रनोट वापस करने के लिए कहा, लेकिन उसने प्रनोट वापस देने की बजाए मेरे भाई परमिन्द्र कुमार के खिलाफ माननीय अदालत में केस दायर कर दिया। जब मेरे भाई को पता चला, तो उसने सुरजीत सिंह से कहा कि उसने गलत किया है, मैंने आपके सारे पैसे वापस कर दिए हैं। इसी बात को लेकर मेरा भाई मानसिक तौर पर परेशान रहता था और उसने आखिर सुरजीत सिंह से तंग आकर अपनी दुकान के अंदर ही फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जब उसकी पत्नी को जानकारी मिली, तो उसने अपने परिजनों को सूचित किया और पुलिस को जानकारी दी। जांच अधिकारी ने कहा कि शव को सिविल अस्पताल मोगा से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। कथित आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash