रिवाल्वर साफ करते समय चली गोली, मौत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2019 - 11:08 AM (IST)

मोगा(आजाद): मोगा जिले के गांव चंदनवां निवासी बूटा सिंह (55-56) मानसिक तौर पर परेशान रहता था। गत दिवस अपनी लाइसैंसी रिवाल्वर साफ करते समय चली गोली लगने के कारण वह बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे पी.जी.आई. ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। इस संबंधी बाघापुराना पुलिस द्वारा मृतक की पत्नी छिंदरपाल कौर के बयानों पर सहायक थानेदार बलजिंद्र सिंह द्वारा अ/ध 174 की कार्रवाई की गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार छिंदरपाल कौर ने कहा कि उनके 2 बच्चे एक बेटा व एक बेटी हैं जो कनाडा रहते हैं। वह अपनी सास व पति सहित घर में अकेली थी। मेरा पति बूटा सिंह अक्सर बीमार रहता था। गत दिवस सुबह 7.30 बजे घर में अपना 32 बोर लाइसैंसी रिवाल्वर साफ कर रहा था तो अचानक सफाई करते समय दिमागी तौर पर परेशान रहने के कारण रिवाल्वर की गोली चल गई, जो मेरे पति के सिर में जा लगी।

हमने तुरंत उसे मोगा के एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया। डाक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डी.एम.सी. लुधियाना रैफर कर दिया, लेकिन हम उसे इलाज के लिए जब पी.जी.आई. चंडीगढ़ ले जा रहे थे तो उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस मामले की जांच कर रहे थाना बाघापुराना के सहायक थानेदार बलजिंद्र सिंह ने बताया कि आज शव को सिविल अस्पताल मोगा से पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News