डेढ़ क्विंटल चूरा-पोस्त सहित तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 12:23 PM (IST)

मोगा (आजाद): नशा तस्करी का धंधा करने वालों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को उस समय सफलता मिली, जब एंटी नार्कोटिक ड्रग सैल मोगा ने एक तस्कर को गिरफ्तार करके उससे लाखों रुपए मूल्य का चूरा-पोस्त बरामद किया, जबकि तस्कर का बेटा तथा चालक मौके से फरार हो गए। जानकारी देते हुए एंटी नार्कोटिक ड्रग सैल के प्रभारी लखविन्द्र सिंह ने बताया कि चूरा-पोस्त सहित पाल सिंह निवासी गांव बड्डूवाल को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसका बेटा मनजिन्द्र सिंह उर्फ मनी व चालक मौके से फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि जब वह पुलिस पार्टी सहित थाना धर्मकोट के अंतर्गत पड़ते गांव बड्डूवाल के पास गश्त कर रहे थे तो उन्हें गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि पाल सिंह, उसका बेटा मनजिन्द्र सिंह उर्फ मनी दोनों निवासी गांव बड्डूवाल बाहरी राज्यों से अपने ट्रक-ट्राले में भारी मात्रा में चूरा-पोस्त लाकर सप्लाई करते हैं। सूचना पर बड्डूवाल नहर के पास छापेमारी की तो पुलिस पार्टी को देखकर पाल सिंह ने भागने का प्रयास किया, लेकिन चौकस पुलिस पार्टी ने उसे दबोच लिया तथा वहां से 5 बोरों में भरकर रखा गया डेढ़ किं्वटल चूरा-पोस्त बरामद किया। इसकी कीमत 6 लाख रुपए के करीब बताई जा रही है। पाल सिंह से 400 रुपए भारतीय करंसी भी बरामद की गई है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ समय पाल सिंह ने कहा कि उसका बेटा मनजिन्द्र सिंह उर्फ मनी कुछ समय पहले ही अपनी गाड़ी में चूरा-पोस्त लेकर सप्लाई करने के लिए गया है। इसी तरह उसने यह भी बताया कि वह चूरा-पोस्त बाहरी राज्यों से अपने ट्रक-ट्राले में लेकर आते हैं, जिसे चालक निक्का निवासी निहाल सिंह वाला चलाता है। वे बाद में उक्त चूरा-पोस्त को अपनी स्काॢपयो गाड़ी द्वारा इलाके में जाकर ग्राहकों को सप्लाई कर देते हैं। कथित तस्कर पाल सिंह से पूछताछ के बाद चालक निक्का को भी उक्त मामले में नामजद किया गया। इस संबंध में तीनों कथित तस्करों पाल सिंह, उसके बेटे मनजिन्द्र सिंह उर्फ मनी तथा चालक निक्का के  खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत थाना धर्मकोट में मामला दर्ज कर लिया गया है।

फरार आरोपियों की तलाश हेतु छापेमारी जारी : लखविन्द्र सिंह
एंटी नार्कोटिक सैल के प्रभारी लखविन्द्र सिंह ने कहा कि मनजिन्द्र सिंह मनी तथा निक्का को गिरफ्तार करने के  लिए विभिन्न पुलिस टीमें उनकी तलाश हेतु छापेमारी कर रही है, जिनके जल्द काबू में आ जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि पाल सिंह को पूछताछ के बाद आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।

Anjna